पर्यावरण संरक्षण प्रतियोगिता का सीधी शहर के सरस्वती स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों में हुआ आयोजन
ऋषिकेश फाउंडेशन के मोगली पलटन के द्वारा किया जा रहा आयोजन

संवाददाता अभिनय शुक्ला
सीधी जिले में सोन घड़ियाल अभ्यारण सहित पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार मोगली पलटन के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है जहां नन्हे मुन्ने बच्चों को आगे करके समाज में एक नई दिशा नई सोच के साथ व्यक्ति आगे बढ़े इसके बारे में लगातार कदम उठाए जाते हैं।
जहां आज ऋषिकेश फाउंडेशन की बाल सखा मोगली पलटन के द्वारा पर्यावरण एवं घड़ियाल संरक्षण पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे पर्यावरण संरक्षण प्रतियोगिता का नाम दिया गया है। जहां आज सीधी जिले के 11 विद्यालयों को चिन्हित किया गया जहां यह आयोजन किया गया।
वहीं इसके अलावा 44 सेवादार अभी इसमें शामिल हुए और लगभग 2000 छात्रों ने परीक्षा में भागीदारी निभाई है। जहां इसे एक परीक्षा की बात लिया गया और इसमें जो पास होगा उसे यहाँ से जिले में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा और फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पास होने के बाद वे शिरकत कर सकेंगे।