Home Remedies For Shiny Face: चेहरे की चमक को बनाए रखने के लि लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. खासतौर पर गर्मियों में धूप के कारण झुलसी हुई स्किन पर फिर से ग्लो लाना काफी चैलेंजिंग हो जाता है. आप परेशान ना हों और यहां बताएं गए कुछ घरेलू उपायों की मदद से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.Natural Ways For Glowing Skin: तीखी गर्मी और धूप त्वचा की रंगत छीन देती है और चेहरा बेजान नजर आने लगता है. धूल और प्रदूषण की वजह से स्किन पर पिंपल्स की समस्या भी शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर आप इन दिनों बेहतर स्किन केयर के लिए महंगे प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि अच्छा होगा कि आप केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की बजाय घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें. ये आपकी स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए कुछ ही दिनों में शीशे की तरह चमकदार बनाएंगे और आपका चेहरा हर वक्त ग्लो करता नजर आएगा. आइए जानते हैं कैसे.हल्दी बेसनअगर आपकी स्किन ड्राई और ऑयली है तो आपके लिए हल्दी काफी उपयोगी हो सकती है. हल्दी में पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो स्किन पर ग्लो लाने के काम आता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच हल्दी पाउडर लें और एक कप बेसन लें. अब दूध या पानी की मदद से इसका पेस्ट बनाएं और साफ सुथरे चेहरे पर अप्लाई करें. जब ये ड्राई हो जाए तो चेहरे को धो लें. आप हर 3 दिन में इसका इस्तेमाल करें.