Sidhi news:स्वास्थ्य परामर्श शिविर में 210 लोगो की हुई जांच

September 30, 2024, 5:42 PM
One Min Read
8 Views
IMG 20240930 173653 News E 7 Live

Sidhi news:ज्योत्सना जन कल्याण स्वास्थ्य समिति एवं मिश्रा नर्सिंग होम सीधी द्वारा विगत कई वर्षों से समिति के संरक्षक डॉ. राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

संवाददाता-: अविनय शुक्ला

Sidhi news:सीधी शहर में प्रत्येक रविवार को प्रमुख स्थानो छत्रशाल स्टेडियम, पुराना बस स्टैण्ड, नया बस स्टैण्ड, भवानी मन्दिर, फूलमती मन्दिर, हाउसिंग बार्ड कालोनी, पुलिस ग्राउण्ड, रघुफिलिंग स्टेशन पडैनिया, मड़रिया वायपास में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जा चुका है।उक्ताशय की जानकारी देते हुये ज्योत्सना जन कल्याण स्वास्थ्य समिति सचिव डॉ. अजय मिश्रा द्वारा बताया गया कि मनुष्य के लिए स्वास्थ्य रहना अति आवश्यक है लेकिन आज के व्यस्तता के कारण लोग अपने स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच नहीं करा पाते हैं, जो आगे उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्या खड़ी कर देता है। जिसको दृष्टिगत रखते हुये समिति के संरक्षक डॉ. राजेश मिश्रा के निर्देशानुशार सीधी शहर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर में शुगर बीपी, वजन की जांच कर चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया जाता है।

Exit mobile version