36 साल की उम्र 36 अपराध, और कानून से टकराव,mauganj पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी मनीष सिंह सेंगर
mauganj थाना क्षेत्र में कानून को खुली चुनौती देने वाला शातिर अपराधी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। मऊगंज सहित जिले के विभिन्न थानों में 36 आपराधिक मामलों में वांछित 36 वर्षीय मनीष सिंह सेंगर को मऊगंज थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत और सटीक रणनीति के तहत गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार मनीष सिंह सेंगर पर मारपीट, एनडीपीएस एक्ट, शासकीय कर्मचारियों से मारपीट सहित कई संगीन अपराध दर्ज हैं। यह अपराधी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सटीक सूचना मिली, जिसके बाद मऊगंज थाना पुलिस ने घेराबंदी कर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन अंततः कानून की जीत हुई।
इस कार्रवाई को लेकर मऊगंज थाना प्रभारी संदीप भारती ने साफ शब्दों में कहा अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून से बच नहीं सकता। मऊगंज पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई को सराहनीय बताया है। मऊगंज पुलिस की यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि कानून से टकराने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं।
वाइट— संदीप भारतीय (थाना प्रभारी मऊगंज)
