80 नर्सिंग छात्राओं ने डॉक्टर पर लगाए उत्पीड़न के आरोप, ABVP ने किया घेराव

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

रीवा मेडिकल कॉलेज में हड़कंप: 80 नर्सिंग छात्राओं ने डॉक्टर पर लगाए उत्पीड़न के आरोप, ABVP ने किया घेराव

ABVP ने किया घेराव : रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर गंभीर लापरवाही और महिला सुरक्षा को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। कॉलेज के ईएनटी विभाग में कार्यरत डॉ. असरफ पर 80 नर्सिंग छात्राओं ने मानसिक उत्पीड़न और असहज व्यवहार के आरोप लगाए हैं। इस शिकायत के बाद मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने डीन कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने “डीन तुम शर्म करो” और “डॉ. असरफ इस्तीफा दो” जैसे नारे लगाकर कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। ABVP के जिला संयोजक पीएन पांडेय ने इसे रीवा जिले की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली शर्मनाक घटना बताया और आरोपी डॉक्टर को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।

छात्राओं ने स्पष्ट किया कि लंबे समय से हो रहे उत्पीड़न के चलते उन्होंने ड्यूटी से इनकार किया है। ENT विभाग के ऑपरेशन थिएटर में कार्य करने से इंकार कर चुकी छात्राएं डीन और प्राचार्य को शिकायत दे चुकी हैं। उनका कहना है कि डॉ. असरफ का व्यवहार डराने वाला है और क्लीनिकल ट्रेनिंग का माहौल प्रभावित हो रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राचार्य ने ENT विभाग में छात्राओं की ड्यूटी पर रोक लगा दी है और डीन को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। डीन डॉ. सुनील अग्रवाल ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है, जिसमें नेत्र रोग विभाग की प्रमुख डॉ. शशि जैन को जांच अधिकारी बनाया गया है। समिति एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपेगी।

ABVP ने किया घेराव : गौरतलब है कि कॉलेज का ENT विभाग पहले भी विवादों में रह चुका है। हाल ही में एक वार्डबॉय पर नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार और गैंगरेप के गंभीर आरोप लगे थे। छात्राओं की सामूहिक शिकायत ने प्रशासन की कार्यशैली और महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

Leave a Comment