---Advertisement---

Farji voting:भाजपा ने कहा फर्जी वोटिंग कर रही है कांग्रेस

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Farji voting: विदिशा संसदीय सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने भाजपा द्वारा फर्जी वोटिंग की शिकायत की

लोकसभा के अंतर्गत विदिशा गंजबासौदा खातेगांव बुधनी अन्य विधानसभा में लगाई फर्जी वोटिंग के आरोप

कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के भी गंभीर आरोप

मतदान के दौरान बाहरी व्यक्तियों की क्षेत्र में मौजूदगी की भी शिकायत

कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इन विषयों को लेकर दी जानकारी

राज्य निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन आयोग को भी लिखित में की गई शिकायत कार्यवाही की मांग

32 साल पहले अटल बिहारी वाजपेई से हुए चुनाव और इस बार के चुनाव में कहा जमीन आसमान का अंतर

चाल चरित्र और चेहरा बदलने के साथ धनवाल बाहुबल और सट्टा का दुरुपयोग करने के भी आरोप

निर्वाचन आयोग से सार्थक पहल न होने और शिकायतों पर गौर न होने पर जाएंगे न्यायालय

 

Farji voting: कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने आज प्रेस क्लब संघ कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए चुनाव लड़ने, धनबल बाहुबली का इस्तेमाल करने और आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहां की मतदान के दौरान जहां निर्वाचन आयोग के अनुसार एक पीठासीन अधिकारी सहित कुल चार मतदान कर्मचारी तैनात रहते हैं।

लेकिन यहां पर आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव और जीआरएस को भी घोषित रूप से मतदान केंद्र के अंदर बैठाया गया था। जो फोन लगा लगाकर लाडली बहन योजना बंद करने की धमकी देकर वोट डालने के लिए बुला रहे थे। वहीं दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक फर्जी मतदान कराए जाने की गंभीर आरोप भी कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान पर लगाए हैं।

Farji voting: उन्होंने कई मतदान केदो पर बाहर के व्यक्ति द्वारा फर्जी मतदान करने और करवाने की शिकायत भी आयोग से की है प्रतापभानु शर्मा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग और केंद्रीय निर्वाचन आयोग को उन्होंने लिखित शिकायत करते हुए इस पर संज्ञान लेकर कार्यवाही की मांग की है। यदि आयोग इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता तो हम न्यायालय की शरण में तमाम तथ्यों और सबूत के आधार पर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि 32 साल पहले अटल बिहारी वाजपेई के साथ हुए चुनाव में और आज के चुनाव में जमीन आसमान का अंतर है। उस वक्त प्रशासन निष्पक्ष होकर चुनाव कराया करता था। धनबल बाहुबली का इस्तेमाल नहीं होता था आज की स्थिति में चाल चरित्र और चेहरा भाजपा का बदला चुका है। कई अन्य बिन्दुओं पर भी कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

 प्रतापभानु शर्मा, कांग्रेस लोस प्रत्याशी

इसे भी पढ़े :-Bhutiya nadi:भूतिया नदी के किनारे पिकनिक मानाने गया था युवक,हुई मौत

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment