Bike accident: जोगदह पुल के पास हुआ विशाल सड़क हादसा दो बाइक आमने-सामने टकराए,दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल
Bike accident: सीधी जिले में सड़क हादसों का दौर लगातार चल रहा है जहां आज शुक्रवार के दिन मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज गंभीर हालत में जिला अस्पताल सीधी में चल रहा है।
Bike accident: दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के अमिलिया बहरी मेंन रोड सोन नदी जोगदह पुल के पास का बताया गया है। जहा बहरी की ओर से अमिलिया की तरफ जा रहे दोनों बाइक के बीचों बीच आपस में भिड़त हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल नंबर MP53 B3252 सनत कुमार पटेल की है जो देवसर से देवरा, खटखरी जा रहे थे। तो वही वहीं होंडा साइन मोटरसाइकिल जो अभी 15 दिन खरीदना बताया गया है, मोहम्मद शरीफ कुसाही से ढेरहा जा रहे थे। जिनकी गाड़ी में 2 लोग सवार थे, जिसमे से दोनों चालक गंभीर रूप. से घायल हो गए है।
वहीं अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़े :-Madhya Pradesh : एम्स हॉस्पिटल में अब गरीबों का होगा मुफ्त इलाज
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb