Corruption: एमपी मे भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है।जनजातीय कार्य विभाग में हुए करीब 7 करोड़ के घोटाले को लेकर एक बार फिर मामला उठा है, जिसको लेकर विभाग के मंत्री ने कड़े लहजे में कहा है कि इस भ्रष्टाचार की जांच की जायेगी और दोषी किसी भी हालत में बक्शे नहीं जायेगें।
Corruption: मामला है उमरिया जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग का जहां वर्ष 2023-24 में हुए करीब 7 करोड़ रूपए का घपला हुआ, जिसकी जांच की गई और विभाग के लेखापाल और ठेकेदार को दोषी पाया गया।
Corruption: जिस पर कार्यवाही करते हुए इन्हें हटा तो दिया गया मगर बाद एक बार फिर लेखापाल बृजेन्द्र सिंह को विभाग में पदस्थ कर दिया गया, जिसके बाद मोहन सरकार में जनजातीय मंत्री बनाये गये कुंवर विजय शाह ने कहा है कि भ्रष्टाचार में दोषी लोगों को बख्शा नही जायेगा और हर हाल में कड़ी कार्यवाही होगी।
बता दें कि आदिम जाति कल्याण विभाग उमरिया में बिना कार्य के ही पैसे आहरित किये गये थे और इसकी कीमत करीब 7 करोड़ रूपये थे, जिसमें विभाग के आयुक्त, लेखापाल और ठेकेदार पर पूरा प्रशासन मेहरबान हुआ है।
इसे भी पढ़े :-कोबरा और नेवले की लड़ाई देखकर हो जाएंगे आप हैरान
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb