Riti pathak: गांधीग्राम में वन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे कार्यों का किया सीधी विधायक ने निरीक्षण
डीएफओ और अन्य कर्मचारी रहे साथ
Riti pathak: सीधी जिले में वन विभाग के द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करने और वनों की सामग्रियों से अपनी आजीविका को चलाने के लिए अलग-अलग तरह से प्रयास कर रहे हैं। जहां वन परिक्षेत्र सीधी द्वारा संचालित किए जा रहे अगरबती एवं पत्तल ढोना का निरीक्षण करने के लिए आज सोमवार को सीधी विधायक रीति पाठक गांधी ग्राम पहुंची। जिसके बाद स्व-सहायता समूह की महिलाओं से मिलकर उनके कार्यों की सराहना किया एवं इनका कार्य सभी के लिए अनुकरणीय है ऐसा बताया।
Riti pathak : वही डीएफओ क्षितिज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि वनों पर सीधी जिले के करीब 30% जनता आश्रित रहती है। जहां वनों से प्राप्त सामग्री हर्रा,बहेड़ा,आंवला, महुआ तथा अन्य चीजों का इस्तेमाल करके वह अपने आजीविका को मजबूत बनाते हैं। लेकिन इसके अलावा कुछ पत्तों से डोना और पत्तल का बनाने का कार्य भी किया जाता है। जिसके लिए आजीविका मिशन से जुड़कर वन विभाग की टीम ने महिलाओं को कम दिया है। जहां उन्होंने स्वरोजगार खोला है जिसमें वन विभाग उनकी मदद करता है।
निरीक्षण के दौरान सीधी विधायक प्रीती पाठक के अलावा विश्वबंधु धर द्विवेदी, सुधीर शुक्ला, पुनीत नारायण शुक्ला, मुकेश पाण्डेय, प्रयास उपाध्याय, विकाश शुक्ला, डी एफ ओ क्षितिज कुमार एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे है।
इसे भी पढ़े :-
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb