contaminated water: दूषित पानी पीने से बाघड़ के आठ लोग हुए बीमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में चल रहा है इलाज
contaminated water: सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाघड़ के रहने वाले एक ही समुदाय के अचानक आठ व्यक्तियों को उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई। जहां आज गुरुवार की सुबह को उन सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भर्ती कर दिया है जहां उन सभी का इलाज अभी वर्तमान में चल रहा है।
वहीं ग्रामीण राजन रावत ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी लोग एक ही वार्ड के रहने वाले हैं जहां अचानक आज सुबह खाना खाने के बाद जब पानी पीकर अपना-अपना काम कर ही रहे थे कि तभी सभी लोग अचानक बीमार हो गए और उन्हें उल्टी और दस्त होने लगी। इसके बाद ऑटो और एंबुलेंस के माध्यम से उन सभी को इलाज के लिए रामपुर नैकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं अस्पताल में मलेरिया विभाग में पदस्थ मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कई लोग बीमार थे जिनमें से आठ लोगों को अभी भर्ती कर दिया गया है और तीन लोगों की हालात सही होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़े :-martyred soldier:नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट,2 शहीद
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb