frog or toad weeding : मन्दसौर में बारिश को लेकर मेंढक मेढकी का विवाह कराया गया।
frog or toad wedding : मान्यता है कि ऐसा करने से प्रचुर मात्रा में बारिश होती है। शहर के रामटेकरी मित्र मण्डल द्वारा रविवार को इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए मेंढक मेढ़की का विवाह करवाया।
रामटेकरी मित्र मण्डल के सदस्यों ने बताया कि 21 जुलाई को सायं 5.30 बजे रामटेकरी सुदामा नगर स्थित बड़े बालाजी से बैण्ड बाजों के साथ मेंढक की बनौरी निकाली गई जो मुख्य मार्गो से होती हुई।
शाम 7.30 बजे बारात हुए तेलिया तालाब में राजा यशोधर्मन की प्रतीमा के पास पहुँची । जहां पर विद्वान पंडितों द्वारा मेंढक मेंढकी का विवाह सम्पन्न कराया गया। विवाह के पक्षात् विवाह में शामिल धर्मप्रेमियों के लिये भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।
बताया जा रहा है कि पूर्व में भी मंदसौर में अल्प बारिश होने पर मेंढक मेंढकी का विवाह कराया गया था । जिससे इन्द्रदेव ने प्रसन्न होकर प्रचुर मात्रा में बारिश की थी। मान्यता है कि मेंढक और मेंढकी का विवाह कराने से क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है।
सुदामा नगर के बाबाजी मंदिर से सब गणमान्य नागरिक ने मिलकर रोड़ से होते हुए। बिंदोली निकाली गई। मेंढक-मेंढकी का विवाह तेलिया तालाब पर स्थिति यशोधर्मन प्रतिमा पर विवाह संपन्न किया गया। अगर मेंढक- मेंढकी का विवाह जोकि कृतिम रूप से बनाए गए हैं। नारियल की छाल और गौबर के उपयोग से बनाएं गए हैं।
ऐसी मान्यता है की भगवान प्रसन्न होते हैं। और आज के इस युग मे भगवान ही है, इसके अलावा कुछ नजर नहीं आता है। सबका विश्वास है की भगवान इंद्र प्रसन्न होंगे और इस पूरे अंचल में अच्छी बारिश होगी। जिससे पूरा आमजन व्यापार जगत किसान,व्यापारी, पशु-पक्षियों सभी तृप्त होने ऐसी भगवान से प्राथना है।
इसे भी पढ़े :-Sharabi teacher: शराबी शिक्षक की ग्रामीणों ने ली क्लास कराया मेडिकल परीक्षण
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb