---Advertisement---

black marketing of ration:दुकान से राशन गायब,घर के अंदर रखा छुपा कर

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

black marketing of ration: सरकारी राशन की हेरा फेरी 

कंट्रोल दुकान में राशन की हेरा फेरी का बड़ा खेल

दुकान से राशन गायब, घर के अंदर रखा छुपा कर

black marketing of ration: मध्य प्रदेश के देवास जिले में सरकारी उचित मूल्य की दुकान से राशन की हेरा फेरी का बड़ा मामला सामने आया है। राशन लेने आने वाले पात्र ग्रामीणों से बायोमेट्रिक पर अंगूठे के निशान तो ले लिए जाते हैं लेकिन दुकान में राशन नहीं है यह कहकर उन्हें टरका दिया जाता है और शासकीय राशन की हेरा फेरी का बड़ा खेल कर दिया जाता है।

ऐसा ही मामला हॉटपिपलिया क्षेत्र के ग्राम कवाडिया किसी सरकारी राशन दुकान में देखने को मिला। जहां दुकान से तो राशन गायब कर दिया गया और घर पर बने गोदाम में रख दिया गया। जब जब मीडिया की टीम वहां पहुंची तो सेल्समैन ने राशन खत्म होने की बात कही, किंतु वहीं अंदर कमरेनुमा गोदाम में प्याज के कट्टों के साथ गेहूं और चावल की बोरियों कैमरे में कैद होकर राशन दुकानों में होने वाली गड़बड़ी की कहानी खुद बया कर रही है।

black marketing of ration: ग्रामीणों की शिकायत पर जब मीडिया की टीम वहां पहुंची तो दुकान में सिर्फ 25 से 50 किलो गेहूं और इतना ही चावल रख पाया गया। सेल्समेन सौदान सिंह सेंधव से जब चर्चा की गई तो सेल्समैन का कहना था कि अभी राशन नहीं आया है। आपको यह बताते चलें कि यह दुकान बाउंड्री वॉल से घिरे एक कमरे में संचालित हो रही है। इसी दौरान अंदर दूसरे कमरे में जहां तमाम सारे प्याज के कट्टे रखे थे वहीं भारी मात्रा में गेहूं चावल जैसे राशन रखे नजर आए।

ग्रामीणों के मुताबिक उनसे अंगूठा तो हर महीने लगवाया जाता है किंतु राशन दो-तीन महीने में एक बार ही दिया जाता है।

सबसे बड़ी बात तो यह की सूचना बोर्ड पर स्टॉक की कोई जानकारी नहीं रहती। सेल्समैन से चर्चा करने पर उसके पास सवालों की कोई जवाब नहीं थे बल्कि उसने मोबाइल पर व्यक्ति से बात कराई जो मामले को रफा दफा करने का अनुरोध करने लगा।

इस संबंध में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अभिषेक मौर्य से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि मामले की जांच की जाएगी और अगर इस तरह की अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

वही इस मामले में डीगोद सोसाइटी के सब आडिटर प्रदीप पाठक से चर्चा की गई और उन्हें इस जानकारी से अवगत कराया तो उनका कहना था कि मैं स्वयं जाकर निरीक्षण करूंगा अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment