elephant terror: गाजर पंहुचा हाथियों का झुंड,घर को तोड़कर खा गए सारा अनाज
elephant terror: सीधी जिले के अंतर्गत संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटे गांव में दहशत का माहौल लगातार देखा गया है। कभी जंगली जानवर शेर हमला करता है तो कभी भालू और सूअर का लोग शिकार हो जाते हैं। लेकिन अब छत्तीसगढ़ की सीमा से हाथी का झुंड सीधी जिले में प्रवेश कर गया जहां हाथियों की संख्या लगभग 11 बताई जा रही है।
झुंड के सामने जो भी आता गया हाथियों ने उसे नष्ट कर दिया चाहे वह पेड़ हो या हो किसी का घर। जहां मंगलवार की रात करीब 1 बजे ग्राम गाजर में हाथियों का झुंड आया और बलदेव सिंह के घर को न केवल क्षतिग्रस्त किया बल्कि अंदर रखा हुआ सारा अनाज भी खा गए। जहां अब उनके घर में खाने को अनाज तक नहीं बचा है।
पीड़ित बलदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि लगभग 11 हाथी उनके घर के आसपास जंगल में घूम रहे थे हम सतर्क भी थे लेकिन अचानक रात के समय हाथियों का झुंड आया और मेरे घर को तोड़ते हुए मेरे घर में रखा हुआ खाने का सारा अनाज खा गए। अब मेरे घर में खाने का बिल्कुल भी समान नहीं बचा है।
इसे भी पढ़े :-bloodied corpse:दो मासूम बेटियों के साथ मां की हुई हत्या
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb