Indor crime: निजी स्कूल के शिक्षक ने 11 साल की मासूम से की अश्लील हरकत आरोपी शिक्षक पुलिस की गिरफ्त में पंहुचा
Indor crime: जिंदगी में एक शिक्षक किसी भी अपने शिष्य को पढ़ा लिखा कर एक अच्छा इंसान और कामयाब भी के रूप में देखना चाहता है शिक्षक को गुरु कहते हैं और गुरु भगवान के समान होता है लेकिन इस तरह की तस्वीर गुरु या शिक्षक के रूप में कलंकित करती नजर आती है।
ऐसी तस्वीर आर्थिक राजधानी इंदौर की है जहां 11 साल की मासूम बच्ची के स्कूल में एक शिक्षक ने शर्मनाक करतूत सामने आई है। जहां शिक्षक द्वारा बच्ची के साथ अश्लील हरकत की मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल लसूड़िया टीआई तारेश सोनी के पास सोमवार को एक बिल्ड़र और उनकी पत्नी पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनकी 11 साल की बेटी लारेन्स स्कूल में पढ़ाई करती है। दोपहर में बेटी स्कूल से घर पहुंची थी। तब उसने बताया कि शिक्षक गौंराग रावल सर स्कूल के बरामदे में अक्सर घूमते है। जिन्हें हम आते जाते देखते है।
Indor crime : सोमवार को ब्रेक होने पर क्लास के बाहर निकले। तब गौरांग सर ने क्लास के बाहर दरवाजे के पास बच्ची को रोका। बाते करने लगे ओर बात करते हुए शरीर पर बुरी नियत से टच करने लगे। यह सब करते हुए अच्छा नही लगा। डर के चलते सर के हाथ से छूटकर क्लास में भाग गई। लंच के दौरान दोपहर में डर के चलते बाहर नही निकली।
लंच के बाद स्कूल की टीचर को बताया कि गौरांग सर ने उसके साथ हरकत की। तब टीचर ने कहां कि क्लास हो जाए तब वह एक्शन लेते है। लेकिन जब स्कूल ने ध्यान नही दिया। बेटी के बताने के बाद पति को जानकारी दी। मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक गौरांग रावल के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पास्को एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़े :-Bhind news:मदरसो में हिंदुओं के नाम से चल रहा बड़ा फर्जीबाड़ा
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.