Mp news: स्वतंत्रता दिवस समारोह दिल्ली में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे बुरहानपुर जिले के ज्ञानेश्वरी ठाकुर और चेतन जाधव
Mp news : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने नेहरू युवा केंद्र बुरहानपुर के युवा स्वयं सेवक ज्ञानेश्वरी ठाकुर और नेपानगर निवासी चेतन जाधव को 78 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
15 अगस्त को नई दिल्ली में राष्ट्रीय समारोह में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे दोनों युवाओ ने विगत वर्षों में नेहरू युवा केंद्र बुरहानपुर एवं जिला प्रशासन के सहयोग से उत्कृष्ट कार्य किये है। ज्ञानेश्वरी युवाओं और बालिकाओं के बीच में काम करके सामाजिक कार्यों से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली युवा नेत्री है और चेतन जाधव नेपानगर निवासी इन्होंने भी अपने सामाजिक कार्यों व भाषण शैली से सभी को प्रभावित किया है।
चेतन नेशनल विनर भी रहे हैं दोनों ने ही अनेक कार्यक्रमों में सहभागिता करके उचित स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र बुरहानपुर के जिला युवा अधिकारी पंकज गोस्वामी ने बताया की देशभर से 68 युवा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में उपस्तिथ होगे।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया जिसमे से मध्य प्रदेश से 4 युवाओ को आमंत्रित किया गया है। ये युवा 13 अगस्त को नई दिल्ली जायेंगे तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय समारोह में शामिल होंगे।
अपने सामाजिक कार्यों और भाषण शैली से पहचान बनाने वाली सुश्री ज्ञानेश्वरी ठाकुर, पुत्री श्री शंकर ठाकुर बुरहानपुर निवासी अभी वर्तमान में एल.एल. बी की पढ़ाई सेवा सदन विधि महाविद्यालय से कर रही है एवं चेतन जाधव , पुत्र संजय जाधव नेपानगर निवासी दोनो स्वतंत्रता दिवस समारोह दिल्ली में सहभागिता करेंगे।
इसे भी पढ़े :-PMEGP Loan Aadhar Card : आधार कार्ड से मिलेगा 3 लाख तक का लोन
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb