---Advertisement---

Nita mukes ambani:आखिर क्यों अपनी बहू से जलने लगी है नीता अंबानी

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Nita mukes ambani : सुर्ख़ियों से आई खबर अपनी बहू राधिका अंबानी से जलने लगी है नीता अंबानी

Nita mukes ambani   : पूरे भारत देश में नंबर वन बिजनेस टाइकून कहे जाने वाले मुकेश अंबानी के घर में इन दोनों सही नहीं चल रहा है ऐसी सूत्रों के द्वारा खबर निकलकर सामने आ रही है. मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने घर को एकजुट रखने का पूरा प्रयास कर रही हैं लेकिन वह इस बार सफल नहीं हो रही।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नीता अंबानी अपनी बहू राधिका अंबानी से जलते नजर आ रही है क्योंकि उनका बेटा अनंत अंबानी इन दोनों राधिका की प्रेम जाल में फंस गया है। मन तो यह भी जा रहा है कि वह घर से निकलती तक नहीं है अपने पत्नी के कमरे से वे निकल नहीं पा रहे हैं अपनी मां से बात नहीं कर पा रहे हैं।

Nita mukes ambani : इतना ही नहीं सोशल मीडिया में कई खबरें और निकल रहे हैं उनमें कहा गया है कि वे राधिका के साथ इतने खुश हैं कि वह विदेश घूमने गए थे तो वहां से आना ही नहीं चाह रहे थे। लेकिन उन्हें आखिरकार वापस आना पड़ा लेकिन इसके बाद नीता अंबानी खुश नजर नहीं आ रही है।

इसका एक कारण और भी है कि राधिका मरचेंट यानी अब राधिका अंबानी अपने घर की बाकी सदस्यों की लाडली बन गई हैं सभी को उन्होंने अपने व्यवहार से जीत लिया है। हालांकि वे अपनी सासू मां यानी नीता अंबानी को भी खुश करने का हर संभव प्रयास कर रही हैं लेकिन ऐसा नजर नहीं आ रहा है। शादी के बाद बहुत ही काम ऐसे मौके हैं जब दोनों की आपस में बातचीत हुई हो या दोनों ने फोटो शेयर की हो।

हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं यह जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पर राधिका अंबानी सब की लाडली बंटी लग रही है जहां उन्होंने घर पर सबको खुश कर दिया है और सब का दिल जीत लिया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment