Sidhi news : आदिवासी व्यक्ति के साथ की गई बेरहमी से पुलिस के द्वारा मारपीट
अमिलिया थाना अंतर्गत का है पूरा मामला
Sidhi news : सीधी जिले की अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम कोदौरा के रहने वाले आदिवासी व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना निकलकर सामने आई है। जहां थाने के अंदर एसआई सहित पुलिस कर्मियों ने मारपीट की है। इसके बाद एसपी ने एक सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच भी कर दिया है।
दरअसल यह पूरा मामला 20 अगस्त का बताया गया है। जहां 20 अगस्त के दिन कन्हैयालाल वर्मा को पुलिस उसके घर से उठा ले गई. जहां कन्हैयालाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस वालों ने यह कहा कि शंखलाम उर्फ रानी वर्मा तुम्हारे खिलाफ कंप्लेन लिखाई है। इसलिए तुम्हें पूछताछ के लिए थाने ले जा रहे हैं। जहां थाने में ले जाकर मेरे साथ जीआई पाइप से मारपीट की है। उसने बताया कि मेरे साथ सब इंस्पेक्टर ऋषि द्विवेदी, के साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने मारपीट की है।
जानकारी के बाद पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने संज्ञान लिया है और ट्वीट कर मुख्यमंत्री से कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा है की सीधी जिले में पुलिस कर्मियों के द्वारा बर्बरता की जा रही है और आदिवासियों के साथ मारपीट कर रही है। इसके बाद एसपी डॉक्टर रविंद्र वर्मा ने सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया है।
फिलहाल पुलिस कुछ बोलने से बचती नजर आ रही है।