---Advertisement---

Mp news:यात्रीगण कृपया ध्यान दें इंदौर मुंबई रूट से जाना अब होगा महंगा

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Updated on:

---Advertisement---

Mp news : दाम बढ़ने के बाद आखिरकार इंदौर से मुंबई रूट पर जाना कल से महंगा हो जाएगा सफर

खलघाट और सोनवाय टोल के रेट 10 से 70 रुपए तक बढ़े
टोल की नई दरें 1 सितंबर से होंगी लागू

Mp news : लगातार महंगाई अब अपने चरम पर है वहीं महंगाई ने इस बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर अपना पांव बढ़ाना शुरू कर दिया है। लेकिन इस बार टोल प्लाजा किधर बड़ी है जहां 1 सितंबर से टोल प्लाजा अपनी दरे बढ़ा दी है जहा यह कल से लागू कर दी जाएगी।  यानी आपको जाने के लिए अब ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. इंदौर-मुंबई रूट पर सफर अगले महीने से महंगा होने वाला है। इस रूट के सोनवाय और खलघाट टोल प्लाजा के रेट 1 सितंबर से बढ़ने वाले हैं।

जान पहले कितना लगता था इसमें टोल प्लाजा का रेट

आपको बतादे की खलघाट से ज्यादा सोनवाय पर दरों में बढ़ोतरी की गई है। सोनवाय टोल प्लाजा में कार के लिए सिंगल ट्रिप के जहां 30 रुपए लगते थे, वहां अब 40 रुपए लगेंगे। बस का टोल भी 100 से बढ़ाकर 135 रुपए कर दिया है। लाइट कमर्शियल वाहनों को 50 की जगह 65 रुपए देने होंगे। वहीं खलघाट टोल नाके पर पहले कार को 65 रुपए टोल देना होता था, अब 70 रुपए देने होंगे। लाइट कमर्शियल व्हीकल का टोल 115 रुपए से बढ़ाकर 125 रुपए। बस का टोल 230 से बढ़ाकर 250 रुपए किया गया है। इस बदलाव का असर इस रूट पर सफर करने वाले हर दिन 2 लाख से ज्यादा वाहन चालकों पर पड़ेगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment