Sidhi news : रेलवे विभाग से पीड़ित किसानों के साथ शिवसेना ने किया जंगी प्रदर्शन।
किसानो ने कराया सामूहिक मुंडन
अभिनय शुक्ला सीधी
Sidhi news : सीधी जिले में आज भी ऐसे किसान है जिन्हें रेलवे विभाग ने अभी तक जमीन अधिग्रहण करने के बाद भी मुआवजे की राशि नहीं दी है। इसके अलावा मुआवजा के साथ ही साथ नौकरी देने का भी सरकार ने वादा किया था. लेकिन उसे वादे को भी रेलवे विभाग पूरा नहीं कर रही है।
जहां आज मंगलवार के दिन शिव सैनी को ने किसानों के साथ मिलकर जंगी प्रदर्शन किया। जहा शिवसैनिकों ने जिला पंचायत के गेट मे ताला जड़ दिया। जहां डेढ़ घंटे तक पूरी तरह से जिला पंचायत सीधी का काम बाधित रहा है। दरअसल यह पूरा वाक्या दोपहर करीब 2 बजे के बाद हुआ है।
13 किसानों ने करवाया सामूहिक मुंडन
वही आज मंगलवार के दिन शिव सैनिकों के साथ मिलकर किसानों ने भी प्रदर्शन किया है और अपनी मांग रखी है। इसके बाद 13 किसानों ने अपना मुंडन भी करवाया है। जहां पर जिला पंचायत की गेट के सामने क्षेत्रीय नाइ को बुलाकर मुंडन करवाया है। जहां मुंडन करवाने हैं वालों में आनंद साहू,राम दरस विश्वकर्मा, सुकेश मिश्रा, बृजेश बंसल,रह बंसल सहित अन्य किसानों ने मुंडन करवाया है।
वहीं पूरे मामले पर शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह प्रदर्शन सिर्फ प्रशासन को चेताने के लिए था। अगर सरकार और जिला प्रशासन किसानों की मांग पूरी नहीं करता है तो आगे यह प्रदर्शन और उग्र होता हुआ चला जाएगा।