Tiger reserve : टाइगर रिजर्व क्षेत्र में ही बाग को अचानक प्यास लगी, जिसका पानी पीते का फोटो हो रहा सोशल मीडिया में वायरल
Tiger reserve : मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट के नाम से जाना जाता है यहां कई सारे टाइगर रिजर्व क्षेत्र हैं जहां बाघों की वजह से लोग और पर्यटक दूर-दूर से यहां देखने के लिए आते हैं। लेकिन इस बार उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नहीं बल्कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की हम बात आज करेंगे।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भी बाग लगातार गुलजार है यहां बाघो की संख्या किसी से कम नहीं है यहा के बाघ अब और भी अधिक मनमोहक दृश्य दिखाते हैं।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बने तालाब में पानी पीने के लिए अचानक बाघ नीचे उतर गया। जहां वह मदमस्त चाल से चल रहा है और शांत मुद्रा में खड़े होकर तालाब से पानी पी रहा है। तालाब से पानी पीने का वीडियो सोशल मीडिया में खूबसूरतियां बटोर रहा है वही किसी ने इसका फोटो खींच लिया है और इसे वायरल कर दिया है।
Tiger reserve : फोटो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि बाघ वयस्क है और वह अपने क्षेत्र और टेरिटरी में ही गुजर रहा है। इसके बाद वह पास के ही तालाब में जाता है जहां चारों तरफ पानी भरा हुआ है जब वह घुटने तक पानी भर में जाता है तो उसे अचानक अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी पीना पड़ जाता है।
लाल कलर का यह है टाइगर बेहद ही खतरनाक दिखाई देता है वहीं इसके पानी पीने के तरीके को देखकर आपके भी रंग थे खड़े हो जाएंगे। हालांकि अभी वह शांत मुद्रा में है और वह सिर्फ पानी पीने के बारे में ही सोच रहा है इसके अलावा उसे और भी कुछ सोचा नहीं पड़ रहा है। जहां आज शनिवार के दिन यह फोटो सोशल मीडिया में तेजी से धमाल मचाता हुआ दिखाई देता है।