Mp news : मजदूर परिवार को मिला 5.44 कैरेट का बेशकीमती हीरा
पन्ना की धरती ने मजदूर परिवार को दिया मेहनत का फल
Mp news : हीरों, वीरों, झरनों, झीलों, मंदिरों और बाघों के लिए विश्व विख्यात पन्ना की धरती लगातार बेशकीमती हीरे उगल रही है। बेशकीमती हीरा मिलने से एक और मजदूर परिवार मालामाल हो गया है।
Mp news : अक्सर यह देखा गया है कि हीरा पन्ना में लगभग हर चौथे दिन लोगों को मिलता है। जहां खदान लगाने की वजह से एक मजदूर को हीरा इस बार मिल गया। हालांकि क्या मजदूर काफी मेहनत कर रहा था। जहां उसे पहली बार यह हीरा मिला है जिसके बाद उसने इस हीरे को सबसे पहले आसपास के लोगों को दिखाया जब यह प्रमाणित हो गया कि वह असली में मिला हुआ ही रहा है तो उसने हीरा कार्यालय में जाकर उसे जमा कराया।
मामले के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुमना बाई कुशवाहा पति किशोरी लाल कुशवाहा एवं दोनों के पुत्र मुकेश कुशवाह निवासी धाम मोहल्ला पन्ना ने हीरा कार्यालय पन्ना से पट्टा जारी करवा कर लगभग एक माह पूर्व कृष्णा कल्याणपुर पटी में हीरा खदान शुरू की थी। जहां पन्ना की रत्नगर्भा धरती से मजदूर परिवार के मेहनत के फल के रूप में 5.44 कैरेट उज्जवल किस्म बेशकीमती हीरा मिला है जिसकी कीमत लगभग 15 लाख से अधिक आंकी जा रही है।
यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी भी व्यक्ति को हीरा मिला हो जहां लोग बाहर से आते हैं और यहां खदान लगते हैं और उसे पर कार्य करते हैं जिसके बाद उन्हें उनकी मेहनत का फल मिलता है और हीरे के रूप में उन्हें उपहार मिलता है।
परिवार के द्वारा यह हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है, जो आगामी नीलामी में रखा जाएगा और नीलामी में प्राप्त होने वाली राशि से टैक्स और टीडीएस काट कर हीरा धारक के खाते में डाल दी जाएगी, हीरा मिलने से मजदूर परिवार में खुशियों का माहौल है।