Sidhi news:प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी महाविद्यालय सीधी में 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर दोनों महापुरुषों के जीवन पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:संगोष्ठी का आरंभ दोनों महापुरुषों के तस्वीर के समक्ष धूप दीप प्रज्ज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर किया गया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी के सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि गांधी-दर्शन के मूल स्रोत सत्य और अहिंसा मानव समाज के लिए चिरकाल तक उपयोगी तथा प्रासंगिक रहेंगे। इसी प्रकार शास्त्री जी की शालीनता तथा सहजता को हम सभी को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया।
Sidhi news: डॉ आरवीएस चैहान विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र ने गांधी जी के कुछ प्रेरक प्रसंगो में से रानी विक्टोरिया से मिलने का प्रसंग तथा शास्त्री जी के फटे कुर्ते के उपयोग के प्रसंग बताए। विनोद कुमार साकेत विभागाध्यक्ष हिंदी ने गांधी जी और शास्त्री जी पर तुलनात्मक दृष्टि डालते हुए कहा कि दोनो महापुरुष भारत के सच्चे सपूत थे उन्होंने समस्त विश्व को संस्कार दिए। डॉ गुलशेर अहमद सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने गांधी जी की स्मृतियां जो कि दिल्ली की म्यूजियम में संग्रहित है उनका वर्णन करते हुए बताया कि ऐसा लग रहा है कि वे स्मृतियां दर्शन मात्र से हमारे अंदर प्रेरणा का संचार करती हैं।
Sidhi news: छात्र संजय कुमार यादव, शिवकुमार कुशवाहा, आदर्श तिवारी, प्रभात प्रजापति, विक्रम गुप्ता, छात्रा कंचन जायसवाल, प्रीति रजक, दीपक अरेलिया, काजल शर्मा, शालिनी पांडेय ने गांधी जी के जीवन पर अपना भाषण तथा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में डॉ आर वी एस चैहान ने सभी का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी से पूर्व महाविद्यालय के एनसीसी छात्र एन एस एस छात्र-छात्राएं विभिन्न खेल विधाओं से संबंध रखने वाले छात्र-छात्राएं तथा अन्य छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय स्टाफ ने पूरे परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया।