Sidhi news: सीधी जिले के अनुसूचित जाति सीनियर वाला छात्रावास सीधी क्रमांक 3 और 4 में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के द्वारा एड्स जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन आज सोमवार के दिन किया गया। जहां एड्स के प्रति सभी छात्रों को जागरूक किया गया है।
संवाददाता अनिल शर्मा (8839395183)
Sidhi news: मिली जानकारी के अनुसार आज एड्स के संबंध जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जहां छात्रों को यह जानकारी प्रदान की गई है कि एड्स किस प्रकार से फैलता है अगर किसी व्यक्ति को यह बीमारी हो गई है तो उसका बचाव क्या हो सकता है और क्या वह समाज के लिए बेहतर कर सकता है ताकि उसके बाद इस बीमारी से कोई ग्रसित ना हो।
वही डॉक्टर की टीम ने बताया कि लेट’एस को फैलने के लिए असुरक्षित यौन संबंध करने की वजह से होता है, इसके अलावा अगर किसी भी एड्स से संक्रमित व्यक्ति की खून से संपर्क हो गया तो उससे भी एड्स फैल सकता है।
Sidhi news: वही इस जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला चिकित्सालय से जरीना अंसारी, अधीक्षक संजय सिँह,एल इन गुप्ता और सभी छात्र-छात्र मौजूद रहे हैं।