---Advertisement---

Sidhi news: रावण के नाम पर भी जिम्मेदारों ने खा ली राशिः हल्के

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: पार्षद ने लगाया आरोप, कहा रावण के नाम पर भी नपा ने किया भ्रष्टाचार

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: नगर पालिका में विजयदशमी के दिन रावण के पुतला दहन के नाम पर राशि में भ्रष्टाचार होने का आरोप नपा के पार्षद द्वारा लगाया गया है। उनके द्वारा कहा गया है कि दो-तीन ठेकेदारों ने रावण के पुतला दहन में भी राशि आहरित कर फर्जी भ्रष्टाचार किए हैं।

इस संबंध में नपा के वरिष्ट पार्षद हल्के सोनी ने कहा कि रावण के नाम पर 84 हजार रुपए राशि आहरित हुई थी। लेकिन नगर पालिका के दो-तीन ठेकेदारों ने गोलमाल कर 10 से 20 हजार रुपए में रावण का पुतला बनाकर भ्रष्टाचार किए हैं।

Sidhi news: हल्के सोनी ने कहा कि दशहरा में पहली बार इतनी घटिया क्वालिटी का रावण का पुतला बना था। देखने वाले हर लोग यह कह रहे थे कि यहां घटिया काम हुआ है। फर्जी वर्क आर्डर होने के कारण ठेकेदारों की मनमानी से यह काम होना माना जा रहा है। यदि टेंडर प्रक्रिया होती तो सही काम होता लेकिन फर्जी वर्क आर्डर होना एवं चहेते ठेकेदारों को काम मिलने के कारण इस तरह की विसंगतियां देखने को मिली हैं। यदि जिम्मेदार अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि निष्पक्ष जांच कराएंगे तो रावण के पुतला दहन के नाम पर भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment