---Advertisement---

Sidhi news:वर्ष बाद भी खाली नहीं हो सका एफ 1 शासकीय आवास, उपखंड अधिकारी का आदेश बेअसर

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: जिला चिकित्सालय कैंपस स्थित एफ 1 शासकीय आवास को लेकर विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। विभागीय बरती जा रही लापरवाही इन दिनो गली मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई है।

संवाददाता-: अविनय शुक्ला(7723041705)

Sidhi news: उक्त आवास की लड़ाई जिला स्वास्थ्य विभाग से निकल कर स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं जिले के आला अधिकारियों तक पहुँच गयी है। उसके बाद भी फरवरी 2023 से अक्टूबर 2024 तक कोई ठोस निराकरण या बेदखली की कार्रवाई नही होसकी है। विभागी सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बताया गया कि जिला अस्पताल कैंपस सीधी स्थित शासकीय आवास क्र.एफ 1 के अवैध अमिक्रमण से मुक्त कराने हेतु सिविल सर्जन द्वारा लगातार कई बार पत्राचार किया जा चुका है।

इनका कहना है

Sidhi news: शासकीय आवास अभी तक रिक्त न कर अवैधानिक कब्जे में रखने के कारण लोक परिसर बेदखली अधि नियम के तहत उक्त शासकीय आवास रिक्त कराये जाने का आदेश जारी किया गया था। जिसके माध्यम से अनावेदक उक्त शास कीय आवास से अपना आधि पत्य 7 दिवस के अंदर हटाकर पालन प्रतिवेदन इस न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिये कहा गया था।

नीलेश कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास सीधी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment