Sidhi news: वर्ष 2024 में सीधी जिले के लिये कार्यालयीन आदेश दिनांक 07.03.2024 को घोषित स्थानीय अवकाश चुनाव कार्य होने के कारण निरस्त किया गया था।
संवाददाता-: अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा आदेश जारी कर उक्त अवकाश के स्थान पर दिनांक 30.10.2024 को दीपावली (दक्षिण भारतीय) को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
Sidhi news: उक्त स्थानीय अवकाश कोषागारों/उपकोषागारों एवं बैंको को छोड़कर जिले में स्थित शेष सभी शासकीय कार्यालयों/संस्थाओं में लागू होंगे।