---Advertisement---

Sidhi news: 49 लाख की सड़क में बनने थे सात पुल, लेकिन बने सिर्फ 3

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: बाण सागर नहर की चार पुलों का किया रंग रोगन, ढाई किमी की बनी है ।

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: ऐतिहासिक सड़क गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए सुदूर सड़कों का निर्माण जिला पंचायत व आरईएस विभाग से कराया जा रहा है लेकिन ये सुदूर मार्ग कितने लागत में बन रहा है शायद इसका मूल्यांकन करने की जरूरत जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नही समझी जा रही है। कुछ इसी तरह का हाल धुम्मा में चंदैनी-मौजा सड़क का है जिसकी लगभग 50 लाख की है लेकिन इसका घटिया ढंग से निर्माण विभागीय सांठ-गांठ से ठेकेदार द्वारा कराया गया है।

sidhi news: बता दें कि चुरहट विधानसभा के धुम्मा में आरईएस विभाग द्वारा चर्दैनी से मौजा में 2.5 किमी सुदूर सड़क बनाने के लिए लगभग 50 लाख स्वीकृत किये गए थे साथ ही इस मार्ग में सात पुल भी सेंसन किये गए थे लेकिन ठेकेदार द्वारा बिना एक भी पुल बनाये सुदूर सड़क को पूरा कर दिया जो अपने आप में उक्त सड़कमिशाल कायम कर रही है। बताया गया कि जो पूर्व में नहर की पुल बनाई गई थी उसी के ऊपर ठेकेदार द्वारा सीमेंट का लेप लगा दिया गया ताकि मौके पर उक्त पुल नई लगे और सड़क का बराबर मूल्यांकन एवं सत्यापन कर लाखों रूपये का भुगतान आहरित कर लिया गया। अब पुल के ऊपर चढ़ाया गया सीमेंट का लेप गिरने लगा जिससे इस नई सड़क की पोल खुलने लगी है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर ठेकेदार द्वाराबमुश्किल 7 से 8 लाख रूपये खर्च करके सारी राशि आहरित कर ली गई है।

300 से ज्यादा सुदूर सड़क अधूरी /

sidhi news:जिले में लगभग 300 से ज्यादा सुदूर सड़कों का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। बताया गया कि इन सुदूर सड़कों की मनमानी स्वीकृतियां जिला पंचायत से कराई गई और व्यक्तिगत स्वार्थों के चलते कुछ हिस्सो पर मिट्टी डालकर निर्माण कार्य पूरा दिखा दिया गया औरसुदूर सड़कों के नाम से पैसे आहरित कर लिये गए। लेकिन इनको पूर्ण कराने की ओर जिला पंचायत का ध्यान नही जा रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment