---Advertisement---

Sidhi news: कोटदर पंचायत में शासकीय रास्ता रोंकने की हुई शिकायत

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: जिले के जनपद पंचायत चुरहट अंतर्गत कोटदर कला एवं कोटदर खुर्द में शासकीय रास्ता रोंकने की ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई है।

संवाददाता  अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: शिकायत में बताया गया कि सड़क में 80 मीटर निर्माण पूर्ण हो चुका है। लगभग 150 मीटर सड़क बननी शेष थी लेकिन बची हुई सड़क में मुरुम मिट्टी डाली जा चुकी है। जहां कि प्रहलाद पाल सड़क पर ही घर का निर्माण कर लिए हैं। पूरी सड़क खोदकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। उक्त भूमि के स्वामी बृजमोहन सिंह निवासी कोल्हूडीह द्वारा बताया गया है कि आराजी नंबर 53/4/2 रकवा 0.04 हे. त्यजन कराई गई थी। जिसकी चौड़ाई 8 फिट तथा लंबाई 130 मीटर थी। जिस पर प्रहलाद पाल द्वारा जबरन अतिक्रमण कर लिया गया है। जबकि उसी रोड़ से दो-दो गांव का निस्तार भी है। साथ ही मरीजों एवं स्कूली तथा अन्य मामले में लोगों का आवागवन भी होता है। लेकिन इस रास्ता को अवरुद्ध कर दिया गया है।

Sidhi news: इस मामले को लेकर गांव के ही उप सरपंच हीरालाल यादव सरपंच सहित ज्योती कोल, पंचों में रामबहोर यादव, दीनानाथ गोश्वामी, धनराज यादव, राममिलन यादव, विनोद यादव, धर्मराज यादव, भैयालाल यादव, भूमिराज यादव, रामप्रसाद यादव, रामपति यादव, राजपति मौर्या, महेन्द्र जायसवाल, अशोक यादव, बक्षराज यादव, रामपति यादव, बंटी जायसवाल, रामचंदू यादव एवं श्रीकांत मौया सहित कई लोगों ने शिकायतें की हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment