sidhi news:छोटे बच्चों को गुड टच एवं बैड टच की दी जानकारी
Sidhi news:आई स्कूल सीधी में महिला थाना प्रभारी मोनिका पाण्डेय ने छोटे बच्चों के बीच पहुंचकर जागरुकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान उनके द्वारा छोटे बच्चों को गुड टच एवं बैड टच के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही यह भी समझाया कि यदि कोई व्यक्ति छोटे बच्चों को गलत नियत से छूता है तो उसके संबंध में अपने मम्मी-पापा को जल्द जानकारी दें। साथ ही ऐसा करने वाले व्यक्ति का विरोध भी जताएं।
Sidhi news:स्कूल में काफी समय तक छोटे बच्चों के बीच महिला थाना प्रभारी मोनिका पाण्डेय मौजूद रहीं और उनसे बातें करती रहीं। इस दौरान उनके द्वारा विद्यालय के बच्चों एवं विद्यालय की संचालिका डॉ. रंजना शुक्ला एवं शिक्षिकाओं के साथ भी चर्चा कर उन्हें भी आवश्यक समझाईश दी।
Sidhi news:महिला थाना प्रभारी ने विद्यालय की शिक्षिकाओं से भी कहा कि अपने यहां छोटे बच्चों पर पूरी तरह से नजर रखें। बच्चों को बीच-बीच में जागरुक करते रहें जिससे वह सही और गलत की पहचान आसानी से सुनिश्चित कर सकें। छोटे बच्चों का अधिकांश समय विद्यालय में ही गुजरता है।
Sidhi news:इस वजह से पठन-पाठन के साथ ही बच्चों को अन्य आवश्यक गतिविधियों की जानकारी भी दी जानी चाहिए। जिससे बच्चे घर से बाहर आने पर भी अपने हितों का ध्यान अच्छे से रख सकें। इस दौरान स्कूल की संचालिका एवं शिक्षिकाओं द्वारा बताया गया कि बच्चों को यहां आवश्यक जानकारियां समय-समय पर दी जाती हैं। साथ ही उन्हें जागरुक करने का प्रयास भी किया जाता है। जिसके चलते बच्चों में काफी प्रगति देखी भी जा रही है।