Sidhi news:सीधी जिले का भ्रष्टाचार लगातार अपने चरम पर है। भ्रष्टाचार की नई पराकाष्ठा भी सामने निकलकर आ रही है। आदिवासी अंचल में ग्राम पंचायत लेवल के भ्रष्टाचार अब किसी से छुपे नहीं है लेकिन मृतक के पैसे की राशि को भी निकाल कर खा जाए ऐसा कम ही देखने को मिलता है।
Sidhi news:ताज़ा मामला सीधी जिले के ग्राम भदौरा का है जहा 5 माह पहले राजेश जायसवाल की मौत हो गई थी जहां उसकी मौत के बाद अंतष्टि सहायता राशि ₹5000 देने को थे। लेकिन उस राशि को सचिन के द्वारा आधारित कर लिया गया और उसे अपने निजी कार्य के लिए उपयोग कर लिया गया है। मृतक के परिजनों को अभी तक कोई भी राशि नहीं दी गई है जबकि वह राशि कफन और दाह संस्कार के लिए मिलती है। लेकिन उस कफन के पैसे का उपयोग अब मृतक के परिजन नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें राशि नसीब ही नहीं हुई।
Sidhi news:मृतक की पत्नी प्रेमवती जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे पति की मौत 5 महीने पहले हो गई थी। जब मैं अंत्येष्टि सहायता की राशि सचिव से मांगी तब उन्होंने कहा की राशि नहीं मिलेगी। जिसकी शिकायत मैंने वरिष्ठ अधिकारियों से भी की है लेकिन अभी तक मुझे उस राशि का भुगतान नहीं हुआ है।
Sidhi news:वही इस मामले मे जनपद पंचायत कुसमी सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्राम भदौरा के सचिव के खिलाफ कई शिकायतें मिली है और इस संबंध में भी शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायतों की जांच हम कर लिए हैं और कार्यवाही प्रस्तावित कर जिले में भेज भी दिए हैं जल्द ही इस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।