---Advertisement---

Sidhi news:सड़क जहां हुई स्वीकृत वहां नही हुआ काम

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:पंचायत से बनी सड़क पर दोबारा कार्य कराकर आहरित कर ली राशि

Sidhi news:जिले में आरईएस विभाग के कारनामें थमने का नाम नही ले रहा है लगातार परत दर परत खुलाशे हो रहे है। भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे प्रभारी कार्यपालन यंत्री हिमांशू तिवारी तो निपट गए लेकिन इनके भ्रष्टाचार में कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाले कई उपयंत्री एवं सहायक यंत्रियों पर कार्रवाई की आंच नही आ सकी है। ऐसा ही एक मामला रामपुर नैकिन जनपद के कुशमहर ग्राम पंचायत का सामने आया है जहां पूर्व में ग्राम सुदूर सड़क निर्माण मुख्य मार्ग वसन्तलाल जायसवाल के घर से नारायण कोल के घर तक निर्माण वर्ष 2021-22 में कराया गया था।

Sidhi news:लेकिन इसी रोड में नाम स्थल परिवर्तित कर दूसरे जगह कुशमहर बम्हनी मुख्य मार्ग से पहड़ी पहुंच मार्ग लंबाई 3 किमी स्वीकृति सुदूर सड़क निर्माण को वर्ष 2022-23में फर्जी तरीके से इसी कार्य के नाम पर मस्टर एवं 33 लाख की राशि आहरित कर ली गई है। लेकिन अभी तक इस पूरे मामले पर कार्रवाई नहीं की जा सकी है। यह पूरा कार्य अनूप सिंह उपयंत्री की देखरेख व निर्देशन में कराया गया है। अनूप सिंह हमेशा अपने कार्य को लेकर सुर्खियों में रहे है जिसको लेकर जनपद सीईओ द्वारा नोटिस भी जारी की गई थी लेकिन उसका असर इन पर ज्यादा नही हुआ है। सरपंच-सचिव भी हो रहे परेशान

Sidhi news:उपयंत्री अनूप सिंह की कार्यशैली से संबंधित ग्राम पंचायतोंके सचिव एवं सरपंच परेशान रहते है। बताया गया है कि ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिवों का फोन रिसीव न करना, मिलने पर सरपंच-सचिव के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है। जिससे ग्राम पंचायतों के विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

जनपद सीइओ ने वेतन रोंकने जारी किये थे पत्र 

Sidhi news:मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन द्वारा पत्र क्रमांक-1273 दिनांक 13 सितंबर 2024 के द्वारा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीधी को वेतन रोके जाने का लेख किया गया था,किन्तु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सीधी द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। जिससे लगातार इनके हौंसले बढ़ रहे है।

प्रभारी मंत्री से कार्रवाई की मांग 

Sidhi news:जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल से प्रदीप शुक्ला अध्यक्ष सहकारिता एवं उद्योग जिला पंचायत सीधी द्वारा पूरे मामले को अवगत कराकर उपयंत्री अनूप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। अब देखना होगा कि प्रभारी मंत्री के पास शिकायत पहुंचने के बाद किस प्रकार की कार्रवाई होती है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment