Sidhi news:सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शेरपुर में आज गुरुवार के दिन दोपहर 1 बज़े ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया और रास्ते को बाधित कर दिया। इसके बाद करीब 2 घंटे तक आवा गमन पूरी तरह से बंद रहा। गुस्साए ग्रामीणों ने हाथ में लाठी और डंडे लेकर लोगों को इस पर से उसे पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया।
Sidhi news: दरअसल यह पूरा मामला आज गुरुवार का है। जहां ग्राम शेरपुर और मझरेटी के सैकड़ो की संख्या में लोगों ने चक्का जाम कर दिया और थाना प्रभारी से अपराध पंजीबद्ध करने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीण ऋषभ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि यहां हनुमान जी की मूर्ति करीब 30 साल पुरानी थी। ग्रामीणों की मदद से मंदिर का निर्माण भी करवाया जा रहा था। 10 गांव के आस्था का केंद्र यह बना हुआ था जहां प्रतिदिन पूजा होती थी। कल बुधवार की देर शाम आरती करने के बाद मंदिर के द्वारा को बंद कर दिया गया था। लेकिन जब आज सुबह 9 बजे मंदिर का दरवाजा खोला गया तो मूर्ति विखंडित पाई गई। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई।
Sidhi news:धीरे-धीरे ग्रामीण इकट्ठे होते चले गए और इसकी जानकारी कोतवाली थाना को दी गई लेकिन जब पुलिस देर से पहुंची तब तक लोगों ने गुस्से में आकर चक्का जाम कर दिया और तत्काल कार्यवाही की मांग करने लगे। जानकारी लगते ही थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय और उनकी टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Sidhi news:वही इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी सीधी अरविंद श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह घटना कल बुधवार की देर रात की है। जहां आज सुबह ग्रामीणों को सूचना मिली है जिसके बाद थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।
No Comment! Be the first one.