sidhi news:जिले के विकासखंड सिहावल क्षेत्र अंतर्गत सहकारी समिति अमिलिया में इन दिनों किसानी का सीजन चल रहा है। ऐसे में किसान केन्द्रों में खाद लेने के लिए जा रहे है। जहां पर उनसे केंद्र पर मनमानी तरीके से उनसे राशि ली जा रही है।सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित केंद्र अमिलिया में सरकार की सारी मर्यादाओं की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।
Sidhi news:वहां पर खाद लेने वाले किसानों से रेट से ज्यादा कीमत पर प्रति बोरी खाद दी जा रही है। खबर है कि मर्यादित केंद्र अमिलिया में प्रतिदिन लगभग एक हजारबोरी से ज्यादा खाद खपत होती है। जिसमें से एक किसान से यूरिया खाद रेट से ज्यादा लिया जा रहा है, जबकि डीएपी खाद की कीमत सरकारी रेट के अनुसार ही लिया जा रहा है। जबकि यूरिया खाद की कीमत सरकारी रेट से ज्यादा लिया जा रहा है। डीएपी खाद की सरकारी कीमत माने तो 1350 रुपए प्रति बोरी है, जबकि यूरिया खाद की सरकारी कीमत 266 रुपए प्रति बोरी है। जहां पर किसानों की माने तो उनसे से यूरिया खाद की कीमत से 4 रुपए प्रति बोरी ज्यादा केंद्र में ज्यादा बसूला जा रहा है। हालांकि यह मामला अभी जांच का विषय बना हुआ है। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है क्या इस पर किसी भी प्रकार की जांच अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा या फिर नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।