Sidhi news:रक्तदान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं : अरुण
Sidhi news:कमला स्मृति महाविद्यालय सीधी में एचडीएफसी बैंक सीधी के विशेष सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 15 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान के इस शिविर में विशेष रूप से डॉक्टर सहित मेडिकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। जिन्होंने रक्तदान कराया, उनके निमित्त सप्लीमेंट्री डाइट, उपहार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गये। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला और इसमें महाविद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों, कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस मौके पर संस्था के सहायक निदेशक अरुण ओझा ने रक्तदान को एक महान कार्य बताते हुए सभी को इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है और इसे बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। तो वही संस्थान के प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह चौहान ने रक्तदान के महत्व पर जोर दिया।
Sidhi news:उन्होंने कहा रक्तदान से न केवल जीवन बचाने में मदद मिलती है, बल्कि यह समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना भी विकसित करता है।शिविर में एचडीएफसी बैंक की ओर सौहार्द देव सिंह, जिला चिकित्सालय सीधी के ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. अमन सिंह चन्देल, नर्स नेहा तिवारी और उनके सहयोगी लैब सहायक राम सुशील मिश्रा द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से रक्तदान करवाने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान दिया। इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में 5 प्राध्यापक और 10 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस शिविर को आयोजित कराने में वालंटियर्स का विशेष योगदान रहा जिसमें गौरव जायसवाल, राहुल गुप्ता, आलोक सोनी, उपेन्द्र जायसवाल, सुप्रिया सिंह आदि शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार द्विवेदी, आरती सिंह सहित अकाउंटेंट प्रभात चौबे का विशेष योगदान रहा।