sidhi news:विद्युत वितरण केंद्र मझौली अंतर्गत ग्राम छुही हाट बाजार के पास ट्रांसफार्मर सुधारते वक्त विद्युत कर्मी को अचानक करंट का झटका लगा जिसे जिला अस्पताल सीधी के बाद रीवा रेफर किया गया। जहां घटना के 5 घंटे बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई।
Sidhi news:वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिकपुष्पेंद्र द्विवेदी 24 वर्ष निवासी गंगेई थाना मझौली जिला सीधी बिजली विभाग में लगभग 5 वर्ष पूर्व से दी आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में काम उस करता था। उसी के तहत 8 दिसंबर हैं को दोपहर लगभग 11.52 बजे छुही भी हाट बाजार के पास लगे ट्रांसफार्मर में खराबी आने पर सुधारने के लिए गया। जहां सुधारते वक्त बड़ी लाइनका करंट ट्रांसफार्मर में आ गया जिसके झटका से वह धड़ाम से नीचे गिरा और बेहोश हो गया, जिसकी जानकारी होने पर विभाग द्वारा तत्काल जिला अस्पताल सीधी ले जाया गया।
Sidhi news:जहां हालत गंभीर होने पर उसे रीवा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया और उपचार के दौरान ही लगभग घटना के 5 घंटे बाद वह अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। जानकारों की मानें तो किसी भी लाईन या ट्रांसफार्मर को बनाते या सुधारते वक्त स्टेसन आपरेटर से परमिट ली जाती है और सम्बंधित स्टेसन आपरेटर द्वारा उस लाईन की बिजली कार्य पूर्ण होने तक बन्द कर जाती है। तब जाकर विद्युत कर्मी उस जगह पर अपना कार्य शुरू करते लेकिन यहा परमिट लेने के बाद सम्बंधित आपरेटर द्वारा लापरवाही की गई जिसके चलते विद्युत कर्मी को अपनी जान गवानी पड़ा।