Sidhi news:लोक सभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने सदन में नए रेल अधिनियम बिल पर रेलवे में जमीन अधिग्रहण के बदले मिले लोगों को रोजगार और लोकसभा संसदीय क्षेत्र से रेलवे के संदर्भ में विभिन्न विषयों को प्रमुखता से उठाया, जिसकी अंचल में प्रशंसा हो रही है। न लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में बने इस नए रेल अधिनियम बिल का स्वागत करते हुए कहा कि सीधी लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत सिंगरौली में शीघ्र डीआरएम न ऑफिस खोले जाने तथा बरगंवा और मड़वास रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किएजाने हेतु मांग की, वहीं जमीन के बदले रोजगार दिए जाने, सिंगरौली. दिल्ली व सिंगरौली. भोपाल ट्रेन को प्रतिदिन चलाए जाने तथा सिंगरौली से पटना के बीच नई ट्रेन चलाए जाने की भी मांग की।
Sidhi news:लोकसभा सांसद डॉ राजेश मिश्रा द्वारा लोकसभा में लोक हितैषी एवं जन कल्याणकारी मुद्दों को उठाने पर क्षेत्र की जनता ने अभिनंदन किया है, विशेष रूप से ऐसे लोग जिनकी जमीन रेलवे द्वारा रेल परि योजना के अंतर्गत अधिग्रहित कर ली गई है और उनमें से कुछ लोगों को रोजगार नहीं मिला है और कुछ अभी मुआवजे से भी वंचित है, ऐसे लोगों ने सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उक्त सभी मांगों के क्रियान्वयन हेतु बल दिया है।