---Advertisement---

Sidhi news:चर्चाओं में न रहने के बाद मंडल अध्यक्ष बन गए अखंड प्रताप सिंह

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news:उनकी मेहनत रंग लाई युवा समाज सेवी अखंड प्रताप सिंह को भारतीय जनता पार्टी द्वारा काफी अहम जिम्मेदारी दे दी गई है कुसमी ब्लाक के भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष नवनिर्वाचित हुए हैं बताते चलें आपको पिछले दिन यह अवसर आया अखंड प्रताप के जीवन में जो कि वह अपने क्षेत्र के लिए काफी लंबे समय से क्षेत्र वासियों के लिए काम करते आए हैं सेवा देते आए हैं और पार्टी के लिए भी उन्होंने कड़ी परिश्रम की है मेहनत की है आज वह दिन आ गया जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने खुश होंगे और उनके परिवार और कार्यकर्ता ,उनके चाहने वाले निश्चित तौर पर अगर इंसान किसी भी चीज को तन,मन ,धन से समर्पित कर देता है अपने जीवन को तो सफलता एक ना एक दिन चाहे देर से ही सही मिलती जरूर है

Sidhi news:ऐसा ही अखंड प्रताप सिंह युवा समाजसेवी के जीवन में भी आया है जिसे कल शाम से जानने के बाद क्षेत्र वासियों में काफी उत्साह खुशी देखने को मिली है सभी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से वा घर जा करके सामने से मिलकर के बधाई दे रहे हैं शुभकामनाएं दे रहे हैं और आशा उम्मीद करते हैं कि जिस तरह से वह पार्टी के लिए क्षेत्र वासियों के लिए अपना समय दिए हैं ऐसे निरंतर देंगे

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment