Sidhi news:जिले के मधुरी पवाई अंतर्गत होनहार बालक जिनके पिता नगर पालिका में चाकल बतौर कार्यरत हैं। ऐने बालक का उप जेलर अधीक्षक नियुक्त हुए हैं। इसके पहले वे अनूपपुर जिले के कोतमा में पटवारी पद में पदस्थ हैं। यह बड़ी सौगात मिलने के बाद वह जेल की कमान थामेंगे।
Sidhi news:इस दौरान आशीष गौतम ने बताया कि हम मार्च 2024 में पटवारी पद में अनूपपुर जिले के कोतमा में ज्वाइन किए थे। जेलअधीक्षक के लिए हमने फिजिकल टेस्ट दिया था। उन्होने बताया कि हमने बीटेक की पढ़ाई किया है। मेरा उद्देश्य था कि हम अच्छा काम करें। जैसे ही शुक्रवार की शाम रिजल्ट आया तो हमें काफी खुशी हुई। उन्होने बताया कि मैने पहले जमोड़ी मे इसके बाद पहली से सातवीं तक ज्योत्सना स्कूल में पढ़ाई किया। फिर एक्सीलेंस में पढ़ाई करने के बाद बीटेक की पढ़ाई करने भोपाल गया था।
Sidhi news:अब हमें यह उपलब्धि हासिल हुई है। इसके लिए हम अपने सभी गुरुजनों, माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। उनके आशीर्वाद से ही यह सफलता अर्जित हुई है। मालूम हो कि आशीष के पिता हरिकेश गौतम एक साधारण नपा के चालक हैं। वहीं माता वांणी गौतम तथा बहन छांया गौतम एवं उनके बड़े भाई विनायक गौतम सहित घर के अन्य बड़े लोगों ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर किए हैं।
मेहनत से हर छात्रों को मिलती है सफलताः आशीष
Sidhi news:कुर्रवाह पंचायत अंतर्गत मधुरी पवाई में यह उपलब्धि हासिल करने वाले उप जेल अधीक्षक पद में नियुक्ति के बाद अशीष गौतम ने कहा कि हमें यह उपलब्धि सभी के आशीर्वाद एवं कड़ी मेहनत के बाद मिली है। उन्होने कहा कि हम सभी छात्रों से यही कहना चाहते हैं कि कड़ी मेहनत से यदि पढ़ाई करेंगे तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। उनका कहना है कि हमने इसके लिए काफी प्रयास किया। जिसका परिणाम आप सबके सामने है। अब हम युवाओं से यही आग्रह करेंगे कि किसी भी क्षेत्र में सफलता अर्जित करना है तो लक्ष्य बनाकर काम करें। सफलता अवश्य मिलेगी।