---Advertisement---

Sidhi news:जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद की स्वच्छता टीम के बीच स्वच्छता क्रिकेट मैच आयोजित

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में स्वच्छता जागरूकता के लिए रविवार को छत्रसाल स्टेडियम सीधी में जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद की स्वच्छता टीम के बीच स्वच्छता क्रिकेट कप आयोजित किया गया। रोचक मुकाबले के बीच खेले गए मैच में जिला प्रशासन की टीम ने विजय हासिल करते हुए स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया। नगर पालिक परिषद सीधी की टीम ने कड़ी चुनौती प्रस्तुत की। मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बल्लेबाज विजेता टीम के डीएफओ राजेश खन्ना एवं बेस्ट बॉलर जिला पंजीयक अभिषेक सिंह रहे। 15-15 ओवर का स्वच्छता क्रिकेट कप में जिला प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन एवं लक्ष्य का पीछा करते हुए नगर पालिका परिषद की स्वच्छता टीम ने 132 रन बनाए।

 स्वच्छता क्रिकेट कप का मुख्य उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक अपने स्वच्छता के लिए जागरूकता एवं प्रेरित करना है। सभी उपस्थित खिलाड़ियों एवं लोगों ने यह शपथ ली कि हम सभी लोगों को स्वच्छता जागरूकता के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही स्वच्छता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान और स्वसहायता समूह द्वारा थ्रीआर पार्क प्रदर्शनी लगाई गई। 

Sidhi news:जिला प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, वनमण्डलाधिकारी राजेश खन्ना, एसडीएम चुरहट शैलेश द्विवेदी, जिला पंजीयक अभिषेक सिंह बघेल, एचडीएफसी मैनेजर सत्येंद्र पटेल, पटवारी उपेंद्र सिंह, जयराम मीणा, देवेंद्र कुशवाहा, इन्द्र मिश्रा, अजीत तिवारी द्वारा सहभागिता की गई। नगर पालिका की स्वच्छता टीम की ओर से उपयंत्री अशोक मिश्रा, राघवभान सिंह, गौरव सिंह, आलोक सिंह, रजनीश श्रीवास्तव, विश्वास चतुर्वेदी, राजेंद्र भारती, विनोद सिंह, मनोज चैबे, शिव भारती एवं रोहित रावत द्वारा सहभागिता की गई।

 Sidhi news:सीईओ जिला पंचायत अंशुमन राज ने समस्त नागरिकों से अपील किया कि अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों के आसपास गंदगी ना फैलाये, घरों के गीला-सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन रखे, कचरा नगर पालिका की कचरा वाहन मे ही डाले, पालीथीन का उपयोग नहीं करें एवं सीधी शहर को स्वच्छ-स्वस्थ-सुंदर शहर बनने मे सहयोग करें।

 स्वच्छता क्रिकेट कप में अध्यक्ष नगर पालिका काजल वर्मा, समाजसेवी डॉ अनूप मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment