Sidhi news:सोनांचल बस स्टैंड क्षेत्र की अतिक्रमण ने बिगाड़ी सूरत
Sidhi news:सोनांचल बस स्टैण्ड का निर्माण तीन दशक पूर्व यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए कराया गया था। लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा बस स्टैण्ड की सुविधाओं जिसमें टायलेट, पार्किंग व प्रतीक्षालय में रखी कुर्सियां भी हटा दी गई हैं। सरकारी मंशा के मुताबिक जिले वासियों को बेहतर यात्री सुविधा प्रदाय करने के लिए ज्यादा भीड़ को देखते हुए दूसरे बस स्टैण्ड का निर्माण भी कराया गया है। लेकिन पुराना सोनांचल बस स्टैण्ड अपने साथ हो रहे अन्याय से से कुछ कुछ ज्यादा ही प्रभावित हो गया है। शहरी क्षेत्र में बाजार के बीचों-बीच बने इस बस स्टैण्ड में महानगरों की तर्ज पर सुविधा युक्त प्रतीक्षालय के साथ यात्रियों के लिए आवश्यक वस्तुओं की मांग को देखते हुए उस तरह की दुकानें भी संचालित होती रही हैं। लेकिन दो दशक से पालिका प्रशासन द्वारा ही व्यवसायिक दृष्टिकोण से बस स्टैण्ड की भव्य ईमारत को नुक्ताचीनी करते हुए इधर से उधर तोड़-मरोडकर टायलेट व लैट्रिन, वाथरूम में दुकान व कार्यालय के लिए आवंटन कर दिया गया।
Sidhi news:फिर पार्किंग वाले स्थान में कुछ फुटपाथी दुकानें लगवानी शुरू कर दी गई। यही हाल बीच वाले यात्री प्रतीक्षालय में भी है। तब यात्रियों के खड़े होने के लिए भी जगह नहीं बच पाई है। आश्चर्य की बात तो यह कि फुटपाथ में उन्ही जगहों पर ठेलों में नाश्ते, चाय के दुकानों के अलावा चौपाटी वाली दर्जनों दुकानें लग रही हैं। जिससे आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। इधर नपा इन अव्यवस्थाओं में अपनी निगाह भी नहीं दौड़ा रही है। मुख्य द्वार वाले प्रतीक्षालय के बरामदे से सटे टायलेट को पालिका द्वारा गिराकर वहां दरवाजे में ताला लगा दिया गया है। उसी दीवाल सेसटे सार्वजनिक पेयजल वाले नल की टोटियों के लगे स्थान पर भी पानी की सुविधा असें से बंद है। जिसमें इन दिनों पार्टीशन के लिए दीवाल भी उठाई जा रही है। यात्री बसों के खांचे में लगने के बाद ऊपर बने टीनशेड के नीचे की गैलरी वाले जगह में कई तरह की फुटपाथी दुकानें सटाकर लगाई जा रही हैं। जहां से भी यात्रियों को निकलने के लिए जगह नहीं बचती है। फिर उत्तर की तरफबने वाहन पार्किंग में चौपाटी वाले ठेले दोनों तरफसे जाम लगाकर खड़े हो जाते हैं। जिससे यात्रियों को बाहर की सड़क पर निकलना दूभर हो जाता हैं।
अतिक्रमण पर नहीं होती सार्थक कार्यवाही
Sidhi news:शहर के बाजार क्षेत्र में ऐसा कोई भी मार्ग एवं नाली नहीं है जिसके ऊपर फुटपाथी कारोबारियों का कब्जा न हो। नगर पालिका एवं पुलिस द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने की जो कार्यवाही की जाती है उसका कोई असर भी नजर नहीं आता।
कारण कार्यवाही के बाद दो-तीन दिन बाद वहीं
Sidhi news:अतिक्रमणकारी फिर से अपने पुराने ठिकाने में लौट आते हैं और शहर के आवागवन व्यवस्था को पंगु करने लगते हैं। हालात यह है कि शहर के अंदर सड़क के किनारे दो पहिया वाहनों को खड़ा करने के लिए भी पटटी नहीं है। सड़क के किनारे की पटरी पर फुटपाथी व्यवसायियों का अवैध कब्जा सुबह से लेकर देर शाम तक बना रहता है। सोनांधिल बस स्टैंड के सरकारी क्षेत्र होने के कारण यहां फुटपाथी कारोबारियों का अवैध कब्जा लगातार बढ़ रहा है। अब तो स्थिति यह है कि सोनांचल बस स्टैंड में काफी कम संख्या में बसों के चलने के बाद भी जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। रही-सही कसर टेला व्यवसायी पूरी कर रहे है। ऐसा लगता है कि फुटपाथी एवं ठेला कारोबारियो को सीधी शहर के बाजार क्षेत्र में कहीं भी अवैध रूप से दुकान सजाने की अघोषित छूट मिली हुई है।
 
        
 
         
         
                 
             
                                     
                                     
		         
		         
		        