Sidhi news:मुआवजा ज्यादा लेने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कड़ाके की ठंड में जहां लोग घर से बाहर रात में निकलने में गुरेज कर रहे हैं वहीं जिला मुख्यालय के समीपी बाईपास से लेकर सोनवर्षा तक नेशनल हाइले के किनारे पूरी रात मकान का निर्माण किया जा रहा है। रात भर मकान का निर्माण कराने के लिए संबंधित लोग मिस्त्री एवं श्रमिकों को दोगुनी मजदूरी भी दे रहे हैं। दुगनी मजदूरी पाने की लालच में मिस्त्री एवं श्रमिक इन दिनों पूरी रात काम करके घरों को बना रहे हैं।
अधिकांश लोग इंटा की दीवार उठवाकर उसके ऊपर टीन की चादरों से छत डालने की व्यवस्था बना रहे हैं। कुछ लोग तो ज्यादा मुआवजा पाने के लिए नवनिर्मित मकानों के बाउंड्रीवाल में भी टीनशेड लगवा रहे हैं। जिससे उनका मुआवजा कई गुना ज्यादा चनसके।
Sidhi news:नवनिर्मित मकानों को पुराना दशनि के लिए उनमें रंगरोगन कराने के साथ ही बिजली की व्यवस्था भी आसपास से बनाई जा रही है। कुछ लोग तो नवनिर्मित मकानों में चारपाई एवं अन्य घरेलू सामान भी रख रहे हैं। जिससे इस्स्को पुराना मकान बताया जा सके। वहीं जो पुराने मकान राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 के समीप बने हुए थे उनके आसपास भी ज्जादा क्षेत्र में निर्माण किया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा मुआयना बन सके। पुराने मकानों के बाउंड्री में भी टीनशेड डाला जा रहा है।जिससे यहां ज्यादा क्षेत्र में मकान का निर्माणदशर्शाने में मदद मिल सके। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में सीधी रीवा तक फोर लेन का निर्माण होना है।
Sidhi news:प्रशासनिक स्तर में भू- अधिग्रहण को देखते हुए संबंधित क्षेत्रों में सठक के आसपास भूमि के अंतरण एवं निर्माण पर भी रोक लगा दी गई है। बावजूद इसके करीब एक माह से बाईपास सीधी से लेकर सोनवर्षा तक मुआवजा ज्यादा लेने के लिए लोगों द्वारा मकान का निर्माण बड़ी तेजी के साथ कराया जा रहा है। मुआवजा ज्यादा से ज्यादा पाने की होड़ में जिला मुख्यालय के समीपो क्षेत्र में हीकरीब महीने भर से सड़क के समीप मकानोंका निर्माण हो रहा है। लेकिन इन पर रोकलगाने की जरूरत अभी तक नहीं समझी गई है। अधिकांश लोग ईंट से मकान का निर्माण कार्य करा रहे हैं और छत के स्थान पर चादर की सीटें रखा रहे है। बताया गया है कि ज्यादातर लोग दीवार खड़ी करने के लिए करीब एक फिट नीव की खुदाई कराने के बाद रातों रात दीवार उठाने में लगे हैं। लोगों में यह होड़ मची हुई है कि 24 घंटे के अंदर मकान का स्टेकर खड़ा हो जाए और उसके ऊपर टीन की चहर डाल कर छत बना लो जाए। जिला मुख्यालय के समीपी क्षेत्र में ही करीब आधा सैकड़ा मकानों का निर्माण कार्य हो चुका है। यह संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तो स्थिति यह है कि जिनकी जमीने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में सोश्री- रोवा के बीच है जहां रातों रात मकान बनाने का काम किया जाएगा। इसके लिए लोग अब पूरी तैयारी बना रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि मनमानी तौर पर मुआवजा लेने के लिए लोग सड़क के समीप निजी भूमि में मकान का निर्माण रातोरात करा रहे हैं।