मुख्यमन्त्री डॉ मोहन यादव ने आईटी पार्क का किया भूमिपूजन,
46 करोड़ रुपयों की लागत से 2 साल में बनेगा, 30 कंपनियां आएंगी, दो हजार लोगों को मिलेगा रोजगार,
टेंडर होते ही आईटी पार्क का निर्माण होगा शुरू,
इंदौर रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में बनेगा आईटी पार्क,
भूमि पूजन के दौरान राज्यसभा सदस्य संत उमेश नाथ महाराज, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक सतीश मालवीय व अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद,
उज्जैन के इंदौर रोड पर इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में आईटी पार्क दो साल में बनकर तैयार होगा यानी दिसंबर-2026 में निर्माण पूरा हो जाएगा और इसके साथ ही उज्जैन में आईटी पार्क शुरू हो सकेगा। इससे करीब 30 आईटी इंडस्ट्री अपना प्लग एंड प्ले आधारित मॉडल पर कार्य कर सकेगी। इससे विद्यार्थियों को बेहतरीन उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त हो सकेगी और उज्जैन में निवेश के नए अवसर तो पैदा होंगे । वहीं करीब दो हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। इससे उज्जैन में तेजी से आर्थिक ग्रोथ होगी। आईटी पार्क का शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भूमि पूजन किया। इसकी लागत करीब 46 करोड रुपए बताई जा रही है।
इस दौरान राज्यसभा सदस्य संत उमेश नाथ महाराज, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक सतीश मालवीय, निगम अध्यक्ष कलावती यादव व अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि वर्तमान समय में 15 दिन का मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व चल रहा है। जिसके माध्यम से हम अलग-अलग सेक्टर में सरकार की 1 साल की उपलब्धि बताने के अलावा नवाचार करते हुए नए कामों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी कर रहे हैं । इसी कड़ी में आज उज्जैन में आईटी पार्क का भूमि पूजन किया गया। आईटी सेक्टर के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में माहौल बना हुआ है। यहां संभावनाओं का क्षेत्र है। हमारे प्रदेश में 300 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज है । यहां प्रतिवर्ष 50000 युवा इंजीनियरिंग करते हैं । उनके भविष्य के लिए आईटी को प्रोत्साहित देना समय की मांग है। आईटी के क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार ने आकर्षक पॉलिसी बनाई है। उज्जैन में यह पहला चरण है । 3 माह बाद अगला चरण होगा । संभाग स्तर पर आईटी पार्क बनाने का कार्य शुरू किया गया है।
बाइट–डॉ मोहन यादव–मुख्यमन्त्री