Sidhi news:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह चौहान राजू ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि इन दिनों शहर में आटो एवं ई-रिक्शा की इतनी अधिक संख्या हो गई है कि प्राय: इनकी वजह से जाम लग जाता है। लेकिन जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न रूटों पर चलते वाले इन आटो अथवा ई-रिक्शा के किराए का निर्धारण होने के वावजूद चालकों द्वारा मनमानी किराया वसूला जा रहा है।
Sidhi news:जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। विशेष रूप से जिले से बाहर के यात्रियों और महिलाओं से ज्यादा किराया वसूली की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। आटो चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूला जा रहा है। हाल यह है कि बिना किसी रोकटोक के संचालन के कारण आटो वाले दस रुपये की एवज में बीस रुपए किराया लेते हैं। इस वजह से आए दिन सवारियों से विवाद हो होता है, लेकिन क ई बार धौंस के बल पर लोगों को चालक चुप करा देते हैं। सबसे ज्यादा शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले आटो चालक अधिक किराया वसूली करने पर आमादा हैं।