---Advertisement---

Sidhi news:7 साल की बच्ची के ऊपर अचानक तेंदुआ ने किया हमला, इलाज जारी

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र कुसमी अंतर्गत 7 साल की बच्ची जो अपने दादी के साथ गाय एवं बकरी चराने गई थी जहां शाम ढलते ही अचानक तेंदुआ ने उसके ऊपर हमला कर दिया जैसे ही बच्ची ने हल्ला गुहार करना शुरू किया यह सुनकर उसकी दादी ने किसी तरह से बच्ची को तेदुऐ से छुड़ाया,हल्ला गुहार के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गये और गंभीर बच्ची को लोगो ने कुसमी अस्पताल पहुचा दिया है।

Sidhi news:मिली जानकारी के अनुसार बच्ची का नाम गंगा बैगा पिता संतोष बैगा उम्र 7 वर्ष निवासी वंजारी का होना बताया जा रहा है।वही लोगो ने बताया कि यह घटना कंपार्ट क्रमांक 662 मुडरी पहाड़ी के पास घटी है जहां दादी और बच्ची दोनों गाय बकरी चरा रहे थे वही अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल अवस्था में बच्ची को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक इलाज बच्ची के चल रहा है वही वन विभाग के किसी भी सक्षम अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अभी नहीं पहुंचे हैं जिसको लेकर ग्रामीण जनों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।

*इनका कहना है*

Sidhi news:आए दिन जंगली जानवरों से हम लोग परेशान हैं वन विभाग के द्वारा जाली नुमा बाडे तक व्यवस्था नहीं की गई है इस घटना में गांव के अंदर जाकर तेंदुए ने हमला किया अभी तक किसी तरह की कोई सहायता राशि नहीं दी गई है बैगा परिवार परेशान है।

विजय बहादुर बैगा

बैगा समाज संघ जिला अध्यक्ष सिंगरौली

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment