Sidhi news:सिटी कोतवाली अंतर्गत पटेहरा कला में महिला द्वारा शिकायत की गई है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पदस्थ कोटेदार के साथ नापतौल करने वाला यह कह कर हमें बुलाया गया कि आपके तीन महीने का खाद्यान्न आ गया है आकर ले लीजिए। उसके लिए ओटीपी भी देना जरूरी है। रात में यह फोन करीब 10 बजे 28 अक्टूबर को आया था। फरियादिया के अनुसार सुनील यादव उर्फ सोनू पिता राजबहोर से बोला गया की दूसरे दिन आएंगे तब उसके द्वारा बोला गया कि आपका खाद्यान्न लेप्स हो जाएगा। इसलिए आज ही जरूरी है। उसके बातों का विश्वास कर मैं वहां पहुंची जहां पदस्थ आरोपी द्वारा मेरे साथ मुंह दबाकर गलत काम किया।
Sidhi news:बाद में धमकी देते हुए बोला कि किसी को बताएंगे तो जान से मार दूंगा। इसके बाद मैं डरी सहमी रही लेकिन इसके बाद भी 20 दिसंबर को घर में घुसकर फिर वह आया और मेरे साथ गलत करने की नियत से आया तो मैने मना किया तो धमकी देने सहित पुरानी घटना का उजागर करने की बात कही गई। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। अंतत-मैने पुलिस कोतवाली सीधी में 3 जनवरी को आवेदन दिया लेकिन आज तक कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस मामले में एसआई पूनम सिंह द्वारा आरोपीगणों एवं परिजनों तथा दबंगों को बुलाकर राय सिंह उर्फ राजू कोटेदार, संदीप सिंह सहित अन्य लोगों के द्वारा दबाव बनाकर आवेदन वापस लेने का प्रयास कराया जा रहा है। इस मामले में सुनील यादव उर्फ सोनू के साथ क्षेत्र के कई लोगों की मिलीभगत है। जो कि कोतवाली में भी संपर्क कर उन्हें बचाने की कोशिस कर रहे हैं, ऐसी शिकायत फरियादिया द्वारा बताई गई है।