Mp Bjp : सहमति के बाद भी बीजेपी क्यों नहीं कर पाई पूरे 62 जिला अध्यक्षों के नामों का एलान, बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के चहेते के लिए तोड़ा अपना ही संविधान का नियम ।
Mp Bjp : बीजेपी जिला अध्यक्षों के लिए मचे घमासन के बीच अभी तक 20 जिला अध्यक्ष ही घोषित कर पाई है, अभी भी 42 अध्यक्ष बाकी हैं जिन्हें लेकर दिग्गजों में आपसी सहमति नहीं बन पाई है।
पार्टी को सिंधिया के सामने झुकना पड़ा और अपने ही सिद्धांत को ताक पर रखना पड़ा, बीजेपी ने शिवपुरी में सिंधिया के करीबी जसवंत जाटव को अध्यक्ष बनाया गया , उनको अभी कांग्रेस छोड़े 5 साल ही हुए हैं,2020 में दल बदलते हुए चुनाव लड़ा और हार गए ,सिंधिया ने उनके लिए 2023 विधानसभा में टिकिट मांगा था लेकिन उनको टिकट नहीं दिया गया, अब फिर सिंधिया का दवाब था जिसके चलते पार्टी को अपने संविधान को ही धता दिखाना पड़ा ।
जाटव को शिवपुरी का अध्यक्ष बनाया गया है।
एक विधायक नहीं चाहते थे रवींद्र यति को, लेकिन सांसद सहित अन्य यति के पक्ष में थे,
Mp Bjp : भोपाल नगर का जिला अध्यक्ष रविंद यति को बनाया गया है जो कि वी डी शर्मा के खास हैं ,सुमित पचौरी को दोबारा मौका नहीं दिया गया ये भी वीडी का बहुत करीबी है, वहीं भोपाल ग्रामीण में तीरथ सिंह मीणा को जिलाध्यक्ष की कमान दी गई है ।पार्टी ने समीकरण और छत्रप को ही तवज्जो दी ।
पुराने अध्यक्षों पर ही भरोसा
कुछ जिलों में पुराने अध्यक्षों पर ही भरोसा जताया गया है। गुना में धर्मेंद्र सिकरवार को रिपीट किया गया है , ये भी सिंधिया कैंप के खास हैं , रतलाम में प्रदीप जायसवाल, छतरपुर में चंद्रभान गौतम को फिर संगठन की कमान सौंपी गई है।
उज्जैन नगर और विदिशा की एक दिन पहले हुई घोषणा
इससे पहले रविवार रात सीएम के गृह नगर उज्जैन और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के विदिशा जिले के जिला अध्यक्षों का एलान हुआ था । संजय अग्रवाल को उज्जैन नगर का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया था। वहीं विदिशा जिले की कमान महाराज सिंह दांगी को दी गई है।
सीएम ने सभी जिला अध्यक्षों को दी बधाई
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट किया
Mp Bjp : भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
श्री रविंद्र यति जी, भोपाल नगर
श्री तीरथ सिंह मीणा जी, भोपाल ग्रामीण
श्री धर्मेंद्र सिकरवार जी, गुना
श्री प्रदीप उपाध्याय जी, रतलाम
श्री आलोक तिवारी जी, अशोक नगर
श्री राजेश वर्मा जी, हरदा
डॉ. राजेंद्र मिश्रा जी, मऊगंज
श्री रायसिंह सेंधव जी, देवास
श्री राजकुमार पटेल जी, जबलपुर ग्रामीण
श्री चंद्रभान सिंह गौतम जी, छतरपुर
श्री राजेश धाकड़ जी, उज्जैन ग्रामीण
श्री बृजेंद्र मिश्रा जी, पन्ना
श्री जसमंत जाटव जी, शिवपुरी
श्री मनोज माने जी, बुरहानपुर
श्रीमती वंदना खंडेलवाल जी, नीमच
श्री कमलेश सुहाने जी, मैहर
श्री शशांक भूषण जी, श्योपुर
श्री राजपाल सिंह तोमर जी, खंडवा
आप सभी अपनी कर्मठता और समर्पण से संगठन के विस्तार एवं लोकसेवा के सभी संकल्प सिद्ध करेंगे तथा कार्यकर्ताओं को गढ़ने में भी अहम भूमिका निभाएंगे, यही शुभकामनाएं हैं।