Sidhi news:जिले के हजारों किसानों की सर्वर समस्या के चलते फार्मर आईडी नहीं बन सकी है।किसान कम्प्यूटर सेंटरों का करीब एक पखवाड़े से चक्कर काट रहे हैं लेकिन सर्वर प्राब्लम के चलते उनकी भूमि से संबंधित जानकारी सबमिट नहीं हो रही है। तत्संबंध में कुछ किसानों का कहना था कि हल्का पटवारियों द्वारा यही कहा जा रहा है कि कम्प्यूटर सेंटरों से जाकर अपनी फार्मर आईडी बनवा लें। इस वजह से ऑनलाइन दुकानों का लगातार चक्कर काट रहे हैं। फिर भी समस्या बनी हुई है। किसानों का कहना था कि किसान सम्मान निधि पाने के लिए फार्मर आईडी बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए लगातार अंतिम तिथि का निर्धारण किया जा रहा है फिर भी फार्मर आईडी नहीं बन पा रही है। ऐसे में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। चर्चा के दौरान कुछ कम्प्यूटर संचालकों का कहना था कि किसानों की फार्मर आईडी बनाने के लिए खसरा से संबद्ध आराजी नंबर अपलोड करने के बाद जब उसे सबमिट किया जाता है तो वह कार्य नहीं हो पाता। सर्वर प्राब्लम के चलते यह समस्या एक पखवाड़े से बनी हुई है। यह कब तक दूर होगी इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारी ही दे सकते हैं। यह जरूर है कि किसान प्रति दिन अपना खसरा अभिलेख लेकर कम्प्यूटर सेंटरों में सुबह से लेकर देर शाम तक चक्कर काटते हैं। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले किसानों को इससे काफी परेशानी हो रही है। साथ ही उनका समय भी अकारण बर्बाद हो रहा है। इस मामले में जिला प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए।
हजारों किसान सम्मान निधि से होंगे वंचित
Sidhi news:फार्मर आईडी न बनने पर हजारों किसान इस बार किसान सम्मान निधि की राशि पाएंगे या नहीं इसको लेकर लगातार अनिश्चितता बनी हुई है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीधी जिले में 1 लाख 36 हजार 146 किसान इस योजना के लाभार्थी हैं। हालात यह है कि शासन के लगातार नियमों के चलते इस योजना से किसान कटते जा रहे हैं। सीधी जिले में 14 हजार 168 किसानों की ई-केवायसी और बैंक खाते से आधार लिंक न होने की वजह से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त से उन्हें वंचित होना पड़ा है। बताया गया है कि 7508 किसानों की ई-केवायसी विभिन्न कारणों से नहीं हो सकी है। इनमें अधिकांश ऐसे किसान हैं जिनको ई- केवायसी के संबंध में हल्का पटवारियों द्वारा कोई जानकारी भी नहीं दी गई। सूची से नाम कटने के बाद भी ऐसे किसानों को ई-केवायसी न होने के पटवारियों द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। इसी तरह 6 हजार 660 किसानों के आधार बैंक खाते से लिंक न होने के कारण भी उन्हें किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त पाने में मुश्किलें बनी हुई हैं।
इनका कहना है
Sidhi news:भारत सरकार के पोर्टल से संबद्ध सर्वर के बंद होने से फार्मर आईडी का कार्य करीब एक पखवाड़े से बंद है। कल व्हीसी के दौरान प्रमुख सचिव के संज्ञान में भी यह बात लाई गई है। उनके द्वारा आश्वस्त किया गया है कि सर्वर की समस्या इसी सप्ताह दूर हो जाएगी। इसके बाद किसानों की फार्मर आईडी बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
अंशुमान राज, एडीएम सीधी।