Sidhi news:सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मांतरण के मामले में एक व्यक्ति को करीब डेढ़ महीने पहले जेल भेज दिया गया था। लेकिन वह वापस छूट कर आया तो फिर से धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों के साथ उन्हें पकड़ लिया।
Sidhi news:दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मयापुर का है। जहां हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे आदिवासी बस्ती में बाबूलाल जायसवाल को धर्म परिवर्तन कराने वाले सामग्री के साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी। जहां थाना प्रभारी ने अपनी टीम को भेज कर कई आपत्तिजनक सामग्री के साथ आठ लोगों को बहरी थाने ले आई है, उनके साथ पूछताछ की जा रही है।
Sidhi news:विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता रमेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि लोगों के द्वारा यह सूचना हमें प्राप्त हुई थी कि यहां धर्मांतरण का खेल चल रहा है. इसके बाद हम मौके पर पहुंचे तो करीब 20 से 25 संख्या में लोग यहां बैठे थे और धर्मांतरण का खेल चल रहा था। हमारे आते ही 12 से 13 लोग मौके से भाग निकले. लेकिन कुछ लोगों को हमने बाहर नहीं जाने दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को पकड़ लिया है।
Sidhi news : थाना प्रभारी बहरी राकेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया है कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के फोन आने के बाद हमने मौके पर पुलिस टीम को भेजा था। जहां धर्म विशेष की सामग्री को जप्त कर लिया है एवं कुछ लोगों को पुलिस थाने में ले जाकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसके बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।