Sidhi news:सीधी जिले के कलेक्ट्रेट सभागार मे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 143 लोगो से अधिक लाभार्थियों को संपत्ति-कार्ड का वितरण किया गया है।
दरअसल आज शनिवार के दिन दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार सीधी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सांसद, विधायक सहित अन्य नेताओं ने लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किया है।
Sidhi news:वही इस कार्यक्रम के संबंध में सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वामित्व योजना 24 अप्रैल 2020 को शुरू की गई थी। जिसका उद्देश्य गांवों में रहने वालों लोगों को उनकी संपत्ति का कानूनी प्रमाण दिया जा सके। बीते 5 वर्ष में लगभग डेढ़ करोड़ लोगों से अधिक को स्वामित्व कार्ड दिए गए हैं। जहां आज 143 लोगों को इस योजना के तहत स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया है।स्वामित्व योजना के माध्यम से गाँवों के चौमुखी विकास के सुगम मार्ग प्रशस्त होंगे तथा स्वामित्व और भू-आधार व्यवस्थाएं गांवों के स्वर्णिम युग का आधार बनेंगी।
Sidhi news:कार्यक्रम में सांसद डॉ राजेश मिश्रा के साथ विधायक विश्वामित्र पाठक, विधायक रीती पाठक , जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह , भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार, जिला कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा हितग्राही उपस्थित रहे है।