---Advertisement---

Sidhi news:भू.स्वामित्व योजना के23 हितग्राहियों को विधायक कुंवर सिहं टेकाम ने वितरित किया पट्टा

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

संवाददाता रजनीश मौर्या 

Sidhi news:स्वामित्व योजना में भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी की केंद्रीय भूमिका है। इस योजना में 2020 से 2024 तक चार वर्षों की अवधि में चरणबद्ध तरीके से ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में भूमि भूखंडों का मानचित्रण करके ड्रोन प्रौद्योगिकी और निरंतर संचालन संदर्भ स्टेशन (सीओआरएस) के उपयोग की रूपरेखा तैयार की गई है।

Sidhi news:जिसके तहत कुसमी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडार के 12हितग्राही नागपोखर के 8 एवं रौहाल के 3 कुल मिलाकर तहसील कुसमी अंतर्गत प्रथम चरण मे 23 हितग्राहियों को विधायक कुंवर सिहं टेकाम ने जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिहं, जनपद सदस्य वीणा सिहं, सरपंच सीता सिहं,एसडीएम कुसमी प्रिया पाठक,तहसीलदार नारायण सिहं,सीईओ ज्ञानेन्द्र मिश्रा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिहं बीआसीसी अंगिरा द्विवेदी सहित क्षेत्रीय नेताओ की उपस्थिति मे सभी पात्र हितग्राहियो को विधायक ने पट्टा वितरित किया है।

बताते चले कि कुसमी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोडार को वितरण केंद्र बनाया गया था जहां धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के साथ सैकडो ग्रामीणो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइभ प्रसारण सभी ने सुना।

एसडीएम ने दी जानकारी

Sidhi news:कुसमी एसडीएम प्रिया पाठक ने राजस्व की यह योजना के संबंध मे जानकारी देते हुये कहा कि भारत में भूमि स्वामित्व कानून उन नियमों को संदर्भित करते हैं जो संबंधित भूमि का उपयोग करने, उसे हस्तांतरित करने और उससे दूसरों को अलग करने के अधिकार को निर्धारित करते हैं । भारत में भूमि स्वामित्व कानूनों के अनुसार अच्छी तरह से परिभाषित भूमि अधिकार संपत्ति के कानूनी मालिक को सुरक्षा प्रदान करते हैं।जिसके तहत इस शिविर मे हितग्राहियो को पट्टा वितरित किया जा रहा है।

इनको दिया गया पट्टा

Sidhi news:कोडार ग्राम पंचायत में उपस्थित हुए धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने भू. स्वामित्व योजना के संबंध पर सभी ग्रामीण वासियों को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि म.प्र सरकार हर तरह की योजना से पात्र लोगों को लाभान्वित कर रही है जिसमें से एक भू स्वामित्व योजना है जिसके तहत कोडार गांव की गुलबसिया सिंह, गुलाब सिंह ,दीनेंद्र सिंह दुवसिया सिंह,बाबी देवी सिंह मनदेव सिंह मोतीलाल सिंह शिवपाल सिंह शिव प्रताप सिंह सावित्री सिंह सुषमा सिंह हरीलाल सिंह,नागपोखर सेअखिलेश बैगा राकेश कुमार बैगा, राम बैगा राम नंदन बैगा रामदीन बैगा लल्लू बैगा शहजादी बैगा सुख बैगाऔर रौहाल से राम प्रसाद साकेत,रामराज साकेत, सोंनसाय साकेत जिन्हें स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरित किया गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment